Realme 4 का रिटेल बॉक्स आया सामने, वीडियो हुई वायरल

Join Us icon

Realme ने हाल ही में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Realme 3 और 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन भारत में हिट हो चुके हैं और Xiaomi जैसी प्रतिद्वंदी कंपनी के लिए कड़ी टक्कर साबित हुए है। Realme देश में मौजूद उन ब्रांड्स में से एक है जिनसे चुनिंदा स्मार्टफोन के दम पर ही बाजार को अपनी ओर कर लिया है। थोड़े ही समय में Realme की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। इसी कड़ी में कंपनी अब Realme 4 स्मार्टफोन लाने वाली है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन एक वीडियो में Realme 4 का रिटेल बॉक्स इंटरनेट पर लीक हो गया है।

Realme 4 के रिटेल बॉक्स की वीडियो टेक जगत पर सुर्खियां बटोर रही है। यह वीडियो 15 जून को इंडियन यूट्यूबर द्वारा अपलोड की गई थी जो 10 सेकेंड की है। इस वीडियो में Realme 4 के रिटेल बॉक्स को हाथ में लिए दिखाया गया है। फोन को बॉक्स कंपनी द्वारा अभी तक लॉन्च किए गए स्मार्टफोन बॉक्स जैसा ही है। बॉक्स पर बड़े से लेटर में 4 लिखा गया है तथा नीचे की ओर Realme की ब्राडिंग लगी है। इस वीडियो में बॉक्स को खोला नहीं गया है और न ही बॉक्स को पलटकर इसके पीछे लिखी स्पेसिफिकेशन्स को दिखाया गया है। लिहाजा अभी यकिन नहीं किया जा सकता है कि Realme 4 का यह रिटेल बॉक्स असली है या नकली।

Realme 4

आपको बता दें कि Realme 4 को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि कंपनी ​पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए Realme X को ही इंडिया में Realme 4 नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पहले Realme India के माधव सेठ ने ट्वीट करने भी यह बोला था कि कंपनी भारत में Realme X को जरूर लेकर आएगी। अपने ट्वीट में माधव ने यह भी कहा था कि कंपनी #realmeXIndian वर्ज़न लेकर आएगी और इसकी कीमत 18,000 रुपये के करीब होगी। लिहाजा उम्मीद है कि Realme X को इंडिया में Realme 4 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme X

आपको बता दें कि Realme X के रूप में कंपनी ने अपना पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन लॉन्च किया था। यह एक हाईएंड डिवाईस है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच फुल एचडी+ एज-टू-एज ऐमोलेड डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 710 एसओसी चिपसेट पर रन करत है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme X डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में एआई हाइपरबूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,765एमएएच की बैटरी VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here