क्वॉड रियर कैमरा और 5000एमएएच बैटरी वाला Realme 5 हुआ और भी सस्ता, सिर्फ 8,999 रुपये में मिलेगा यह धाकड़ फोन

Join Us icon

Realme ने अगस्त महीने में भारतीय बाजार में Realme 5 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे, जिन्होंने अपनी पहली ही सेल में 1,20,000 से ज्यादा यूनिट बेच कर नया रिकॉर्ड बनाया था। Realme 5 और Realme 5 Pro को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज़ की सफलता को देखते हुए Realme ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Realme 5 को और भी सस्ता कर दिया है। इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट के सीधे 1,000 रुपये कम कर दिए गए हैं।

Realme 5 को प्राइज़ कट के साथ कपंनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यहां फोन के सभी वेरिएंट्स 1,000 रुपये सस्ते मिल रहे है। कीमत की बात करें तो Realme 5 के 3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन प्राइज़ कट के बाद ये तीनों ही फोन 1,000 रुपये सस्ते हो गए है फोन के 3जीबी + 32जीबी वेरिएंट को 8,999 रुपये, 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 5

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो Realme 5 में 6.5-इंच का एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम 665 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार सेंसर मौजूद हैं। इसमें 12+8+2+2एमपी कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर कार्य करता है।

realme-5-price-slashed-in-india-by-inr-1000-every-variant-sale-specifications

Realme 5s

बता दें कि पिछले दिनों रियलमी का एक नया स्मार्टफोन इंटरनेट पर छाया था, जिसका नाम Realme 5s बताया गया था। यह डिवाईस RMX1925 मॉडल नंबर के साथ इंडियन वेबसाइट ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) पर लिस्ट हुआ था। इसके साथ ही Realme 5s नाम के ही एक स्मार्टफोन को थाइलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन एजेंसी (NBTC) पर भी देखा गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रियलमी जल्द ही Realme 5s स्मार्टफोन को लेकर कोई घोषणा कर सकती है तथा यह डिवाईस इसी महीने भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। Realme 5 की कीमत कम होना भी Realme 5s के आने का ईशारा माना जा रहा है।

दुनिया का 7वां सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड Realme

Realme ने बताया है कि साल 2019 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में 10 मिलियन यानि 1 करोड़ स्मार्टफोंस की शिपमेंट की है। सिर्फ 3 महीने में इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन बेच कर Realme ने पिछले साल की तुलना में इस साल 808 प्रतिशत की अद्भुत बढ़ोतरी दर्ज की है। इस सेल के साथ ही Realme दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। हैरानी की बात है कि पिछले साल इसी दौरान Realme पूरी दुनिया में 47वें पायदान पर थी। 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here