Realme 5 Pro कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती, अब 12,999 में हो रहा सेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/11/Realme-5-1.jpg

Realme 5 Pro की कीमत में स्थायी तौर पर 1,000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं, कुछ समय पहले इस डिवाइस को कुछ सेल में कम कीमत पर बेचा जा रहा था। हालांकि, अब ग्राहकों को लिए खुशी की बात है कि फोन की कीमत में हमेशा के लिए कमी कर दी गई है। इससे पहले शाओमी भी अपनेे तीन फोन्स की कीमत में कटौती कर चुकी है।

अगर बात करें रियलमी 5 प्रो की तो इसे ग्राहक ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन चैनल पर कम कीमत में खरीद सकते हैं। Realme 5 Pro के 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपए कम 12,999 रुपए कर दी गई है। वहीं, 6GB रैम/64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए कर दी गई है। इसके अलावा डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज फोन की कीमत 15,999 रुपए कर दी गई है। इसे भी पढ़ें: Realme C3s जल्द हो सकता है लॉन्च, FCC पर हुआ लिस्ट
Realme 5 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की तो यह Realme 5 से काफी अलग है। इसमें 6.3-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम 712 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी 5 सीरीज में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 4cm माइक्रोस्कोपिक फोकल लेंथ के साथ सुपर मैक्रो सेंसर है। इन तीन के अलावा इस कैमरा सेटअप में एक पोर्ट्रेट लेंस भी होगा जो कि इसका चौथा सेंसर है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ जल्द आएगा Realme का फ्लैगशिप स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए Realme 5 Pro में भी रियर में चार सेंसर मौजूद हैं। इसमें 48 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी
और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ की 4,035mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर कार्य करता है।