
Realme ने आज इंडियन मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Realme X और Realme 3i शामिल हैं। Realme X को जहां हाईएंड फ्लैगशिप सेग्मेंट में उतारा गया है वहीं Realme 3i को कंपनी ने लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया है। इन दोनों फोन के अलावा आने वाले समय में इंडिया में एक और नया डिवाईस लॉन्च करेगी जो ‘Realme 5’ होगा। Realme के प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान 91मोबाइल्स को Realme 5 से जुड़ी एक्सक्सूसिव जानकारी मिली है जिसमें बताया गया है कि कंपनी दिवाली ने पहले Realme 5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर देगी।
91मोबाइल्स को Realme 5 से जुड़ी यह खबर स्वयं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। रियलमी अधिकारी के अनुसार कंपनी इंडिया में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अभी और भी नए व आधुनिक डिवाईस जोड़ेगी। इसी कड़ी में कंपनी Realme 5 स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है और इस स्मार्टफोन को साल की तीसरी तिमाही में दिवाली से पहले बाजार में पेश कर दिया जाएगा। वहीं साथ ही Realme अधिकारी ने यह भी साफ किया है कि इन दिनों इंटरनेट पर वायरल चल रहा Realme 4 का रिटेल बॉक्स पूरी तरह से नकली है और कंपनी ने इस फोन व फोन बॉक्स का निर्माण नहीं किया है।
Realme 3i
आज लॉन्च हुए Realme 3i की बात करें तो यह फोन 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया गया है यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर रन करता है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए रियलमी 3आई में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme 3i डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 3i में 4,230एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के एक वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिंएट 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जो 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। इस फोन को डायमंड ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Realme X
Realme X को भारत में 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है तथा इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.53-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। वहीं एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश हुआ है यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी लिए Realme X में 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 3,765एमएएच की बैटरी दी गई है। इंडियन मार्केट में Realme X पोलर व्हाईट और स्पेस ब्लू कलर में लॉन्च हुआ है।
सूत्र : अंकित दीक्षित




















