
Realme ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Realme 5s लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन इंडिया में पहले से ही मौजूद ‘रियलमी 5’ सीरीज़ का नया फोन था जिसने Realme 5 और Realme 5 Pro की लीग में कदम रखा था। वहीं अब खबर आ रही है कि Realme ब्रांड इस सीरीज़ में एक और नया फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। Realme 5 सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन Realme 5i नाम के साथ सामने आया है। इस फोन को एक से अधिक सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है जिससे खुलासा हुआ है कि कंपनी Realme 5 सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है।
Realme 5i को वाईफाई अलायंस और थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर देखा गया है। वेबसाइट पर Realme 5 सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को RMX2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस मॉडल नंबर के साथ ही यहां फोन का नाम साफ तौर पर ‘Realme 5i’ लिखा गया है। लिस्टिंग में Realme 5i की स्पेसिफिकेशन्स या डिटेल तो नहीं दी गई है लेकिन इस लिस्टिंग से यह जरूर साफ हो गया है कि Realme 5i नाम के साथ एक नया रियलमी फोन जल्द ही टेक मंच पर दस्तक देगा। गौरतलब है Realme 5i को लेकर यह भी माना जा सकता है कि यह फोन इंडिया में लॉन्च हो चुके Realme 5s का चीनी वर्ज़न हो सकता है जो चीन में Realme 5i नाम के साथ लॉन्च होगा।
Realme 5s
इंडिया में लॉन्च हुए Realme 5s की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर जहां 4 कैमरा सेंसर दिए गए हैं वहीं फ्रंट पर 1 सेेंसर मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का जीएम1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 5s में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme 5s का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है तथा यह डिवाईस 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Realme 5s को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से प्रोटेक्ट किया गया है। Realme 5s को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है तथा यह फोन 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट पर रन करता है।
Realme 5s को बाजार में दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme 5s डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 5s में 5000एमएएच की बैटरी मौजूद है।
कीमत
Realme 5s के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को कंपनी द्वारा 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं फोन के 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। Realme 5s को भारती में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।




















