Realme ला रही है बेहद सस्ता फोन Realme 5i, 6 जनवरी को होगा लॉन्च

Join Us icon

Realme 5i पिछले कुछ दिनों के चर्चा का विषय बना हुआ है। यह स्मार्टफोन वाईफाई अलायंस, एनबीटीसी और आईएमडीए वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है जिसने ईशारा किया था कि रियलमी कंपनी Realme 5i पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में उतार देगी। Realme की ओर से हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि Realme 5i आने वाली 6 जनवरी को टेक मंच पर दस्तक देने वाला है। यह स्मार्ट्फोन सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद अन्य बाजारों में दस्तक देगा।

Realme 5i के लॉन्च की जानकारी रियलमी वियतनाम के ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिये मिली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये खुलासा कर दिया है कि कंपनी आने वाली 6 जनवरी को वियतनाम में अपना नया रियलमी डिवाईस Realme 5i लॉन्च करने जा रही है। इस पोस्ट में Realme ने यह भी लिखा है कि रियलमी 5आई पूरे विश्व में सबसे पहले वियतनाम में ही लॉन्च हो रहा है। ऐसे में इस पोस्ट टेक्स्ट को देखते हुए यह भी माना जा सकता है कि Realme 5i वियतनाम के बाद इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 5i

रियलमी 5आई की बात करें तो अभी सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक Realme 5i का मॉडल नंबर RMX2030 होगा। इस फोन को 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार Realme 5i को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा है। एक फोन वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी वहीं दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।

Realme ला रही है अपनी खुद की फास्ट चार्जिंग तकनीक, Realme Dart और SuperDart नाम के साथ होगी एंट्री

Realme 5i क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 5i में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

realme 5i to launch on 6 january in vietnam specs leaked

रियलमी अपने इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश कर सकती है तथा फोन को आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई फोटो में फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 5i में 5000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। रियलमी 5आई को ग्रीन और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here