Realme 5s में है 5000एमएएच बैटरी, 48एमपी क्वॉड कैमरा, 6.51 इंच डिसप्ले और स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/11/Realme-5-1.jpg

Realme आने वाली 20 नवंबर को भारत में बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। कंपनी बता चुकी है कि इस दिन Realme ब्रांड के दो स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। इनमें Realme X2 Pro और Realme 5s शामिल रहेंगे। Realme X2 Pro जहां अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पहले ही दस्तक दे चुका है वहीं Realme 5s टेक दुनिया के लिए नया है। Realme 5s को कंपनी द्वारा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर पहले ही लिस्ट किया जा चुका है और इस लिस्टिंग में फोन लॉन्च से पहले ही इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। आईये जानते हैं कैसा होगा Realme 5s और इसकी स्पेसिफिकेशन्शन्स

लुक व डिजाईन

Realme 5s को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है। डिसप्ले के तीन किनारों जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है और इसी नॉच में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। नॉच के उपरी ओर स्पीकर मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन नजर आ रहा है। ऐसे में वाल्यूम रॉकर फोन के बाएं पैनल पर स्थित हो सकता है।  Realme 5s की रियर लुक इसी सीरीज़ के मौजूद स्मार्टफोन Realme 5 जैसी है।

Realme 5s को भी सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस की ही तरह क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित रहेंगे। सबसे खास बात यहां कैमरा सेटअप में पहले सेंसर के नीचे उसकी MP पावर भी छपी हुई है। कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी हुई है तथा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।  बैक पैनल पर ही नीचे की ओर Realme की ब्रांडिंग लगी है। फोटो में फोन को डायमंड कट डिजाईन पर बना दिखाया गया है।

डिसप्ले

Realme 5s की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन 6.51 इंच की बड़ी एचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह एक वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले होगी जिसमें ‘यू’ शेप वाली बड़ी नॉच देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि Realme अपने फोन में दी जाने वाली नॉच को ‘ड्यूड्रॉप नॉच’ कहता है। वहीं उम्मीद है कि Realme 5s में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगी।

realme 5s display

स्नैपड्रैगन चिपसेट

फ्लिपकार्ट पर Realme 5s स्मार्टफोन में दिए जाने वाले चिपसेट का भी खुलासा कर दिया गया है। फोन में प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि यह डिवाईस क्वॉलकॉम चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और फोन में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह चिपसेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होगा।

48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा

Realme 5s का बैक पैनल रीवील करने के साथ ही फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट पेज पर यह भी खुलासा कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। रियर कैमरा सेटअप में चार कैमरा सेंसर्स मौजूद होंगे तथा सबसे उपर वाला कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल वाला होगा। इस प्रोडक्ट पेज पर “Ultra Detailed Pictures, that remain sharp even when zoomed in” लिखा गया है, जो ईशारा करता है कि Realme 5s के क्वॉड कैमरा सेटअप में एक कैमरा सेंसर ‘टेलीफोटो लेंस’ भी होगा।

5000एमएएच बैटरी

फ्लिपकार्ट से पता चला है कि Realme 5s भी सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह बेहद दमदार व पावरफुल बैटरी से लैस होगा। फोन के प्रोडक्ट पेज पर खुलासा कर दिया गया है कि पावर बैकअप के लिए Realme 5s में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। उम्मीद है कि यह फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस होगा। बहरहाल फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 20 नवंबर को फोन लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है।