आ रहा है रियलमी का एक और सस्ता फोन Realme 5s, 20 नवंबर को होगा इंडिया में लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/11/Realme-5-1.jpg

Realme आने वाली 20 नवंबर को भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने जा रही है। कंपनी घोषणा कर चुकी है कि इस दिन रियलमी भारत में अपनी ‘एक्स सीरीज़’ का सबसे पावरफुल डिवाईस Realme X2 Pro लॉन्च करेगी। इस डिवाईस का लॉन्च ईवेंट कंपनी द्वारा टीज़ किया जाना शुरू किया जा चुका है और कंपनी इस ईवेंट में एंट्री के लिए टिकट भी सेल कर रही है। वहीं आज यह खुलासा भी हो गया है कि इस दिन 20 नवंबर को Realme X2 Pro के साथ ही कंपनी एक और स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी और यह स्मार्टफोन Realme 5s होगा।

Realme 5s के लॉन्च की जानकारी हालांकि कंपनी ने ओर नहीं दी गई है लेकिन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन टीज़ कर दिया गया है। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट पर पिछले हफ्ते ही Realme X2 Pro का प्रोडक्ट पेज़ बना दिया गया था। इस प्रोक्डट पेज पर Realme X2 Pro की स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज़ को दिखाया जा रहा था। लेकिन आज इसी प्रोडक्ट पेज़ पर Realme 5s को भी टीज़ कर दिया गया है। पेज पर सबसे ऊपर लिखा हुआ है, “realme 5s Coming Soon”.

Realme 5s

कंपनी ने हालांकि Realme 5s की जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना तय है कि यह एक लो बजट डिवाईस होगा। पिछले दिनों यह फोन RMX1925 मॉडल नंबर के साथ इंडिया ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) पर स्पॉट किया गया था तथा साथ ही थाइलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन एजेंसी (NBTC) पर भी Realme 5s को मान्यता मिली थी। यह स्मार्टफोन रियलमी की Realme 5 सीरीज़ का तीसरा फोन होगा। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलते ही जल्द ही पाठकों को अपडेट किया जाएगा।

Realme 5 सीरीज़

इस सीरीज़ के तहत Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही सेल में 1,20,000 से ज्यादा यूनिट बेच कर नया रिकॉर्ड बनाया था। Realme 5 और Realme 5 Pro को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। Realme 5 Pro इंडिया में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जिनमें 4 GB + 64 GB, 6 GB + 64 GB और 8 GB + 128 GB शामिल है।

Realme 5 Pro का 4 जीबी रैम वेरिएंट जहां 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ था वहीं ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर यह 14,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर Realme 5 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर यह वेरिएंट 15,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। Realme 5 Pro के सबसे बड़े 8 जीबी रैम वेरिएंट की ऑनलाईन कीमत 16,999 रुपये तथा ऑफलाईन कीमत 17,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें : TikTok वीडियो में यूज़ की थी लड़की की फोटो, यूपी के युवक की हुई गिरफ्तारी जाना पड़ा जेल

Realme 5 की कीमत की बात करें तो Realme 5 के 3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन पिछले दिनों हुए प्राइज़ कट के बाद ये तीनों ही फोन वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ते हो गए है फोन के 3जीबी + 32जीबी वेरिएंट को 8,999 रुपये, 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।