Realme 7 सीरीज़ लॉन्च के अगले ही दिन कंपनी ने कम किए Realme 6 और Realme 6i के दाम, जानें नया प्राइस

Join Us icon

Realme ने कल ही भारतीय बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘​रियलमी 7’ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन Realme 7 और Realme 7 Pro लॉन्च किए गए हैं। आर्कषक डिजाईन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये स्मार्टफोन इसी महीने अलग अलग तारीखों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रियलमी 7 सीरीज़ के बाजार में आते ही ​कंपनी ने रियलमी 6 सीरीज़ के पहले से मौजूद Realme 6 और Realme 6i के दामों में कटौती कर दी है, जिसके बाद इन दोनों फोंस को पहले से भी कम दाम पर खरीदा जा सकेगा।

Realme 6 का प्राइस

रियलमी 6 स्मार्टफोन की बात पहले करें यह फोन इंडियन मार्केट में चार वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। आज हुई कटौती के बाद फोन का 4 जीबी रैम + 64 स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में, 6 जीबी रैम + 64 स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में, 6 जीबी रैम + 128 स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में और 8 जीबी रैम + 128 स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme 6 6i price cut in india after Realme 7 pro launch

बता दें इस प्राइस कट से पहले Realme 6 का 4 जीबी रैम + 64 स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में, 6 जीबी रैम + 64 स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में, 6 जीबी रैम + 128 स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में और 8 जीबी रैम + 128 स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में बिक रहा था।
रियलमी 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Realme 6i का प्राइस

रियलमी 6आई की बात करें तो यह फोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्राइस कट के बाद फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
रियलमी 6आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Realme 7

कल ही इंडिया में लॉन्च हुई रियलमी 7 सीरीज़ की बात करें तो बेस मॉडल यानि Realme 7 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें छोटा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Realme 7 Pro

रियलमी 7 प्रो ने भी इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जिसने 21,999 की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है।

Realme 6 6i price cut in india after Realme 7 pro launch

गौरतलब है कि Realme 7 जहां आने वाली 10 सितंबर से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा वहीं Realme 7 Pro की सेल आने वाली 21 सितंबर की दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम से शुरू होगी। दोनों ही फोन्स जल्द ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल किए जाएंगे। इन दोनों फोंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

Realme 7 / Realme 7 Pro

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here