
रियलमी कंपनी ने मार्च महीने में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Realme 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जो बाजार में तीन वेरिएंर्ट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी Realme 6 का एक और नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जो 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक Realme 6 का यह नया वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा Comet Blue और Comet White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि रियलमी 6 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा चुका है जिनमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
Realme 6
रियलमी 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है जो 6.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme 6 की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। रियलमी 6 एंडरॉयड 10 के साथ मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट पर रन करता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 30वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस 4,300एमएएच की बैटरी दी गई।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें रियर पर 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर एफ/2.3 अपर्चर, 64-मेगापिक्सल का मेन सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर एफ/2.4 अपर्चर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। साथ ही फोन में 10एक्स डिजिटल जूम की क्षमता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का सैमसंसग सेंसर है। फ्रंट में यूजर्स को नाइटस्केप मोड नहीं मिलेगा। वहीं, रियर में ब्यूटी, फिल्टर, एचडीआर, पेनोरैमिक व्यू, पोर्टेट और टाइमलैप्स मोड हैं।



















