Realme 6 Pro आज होगा पहली बार सेल के लिए उपलब्ध, जानें कीमत, ऑफर्स और फायदें

Realme ने इसी महीने इंडिया में अपनी ‘रियलमी 6 सीरीज़’ के तहत दो नए स्मार्टफोन Realme 6 और Realme 6 Pro लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन कीमत पर बाजार में उतारे गए थे जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। Realme 6 जहां पिछले हफ्ते ही देश में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो गया था वहीं Realme 6 Pro स्मार्टफोन आज पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। डुअल पंच होल, स्नैपड्रैगन 720 और क्वॉड कैमरे जैसे फीचर्स Realme 6 Pro को बजट का बेस्ट फोन बनाते हैं। यदि आप भी यह स्मार्टफोन लेने के लिए इच्छुक हैं तो आगे हमनें बताया है कि इस फोन को कितनी कीमत पर और किन ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
ये हैं वेरिएंट्स
Realme 6 Pro को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Realme 6 Pro के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी की रैम दी गई है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के तीनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कीमत व सेल
Realme 6 Pro की कीमत की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यहां Realme 6 Pro को ओरेंज और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
ये हैं ऑफर्स
सबसे पहले रियलमी वेबसाइट की बात करें तो यहां Realme 6 Pro को यदि मोबिक्विक पेमेंट के जरिये खरीदा जाता है तो 10 प्रतिशत का सुपरकैश प्राप्त होगा। इसके अलावा कैशिफाई के जरिये पुराने फोन को भी एक्सचेंज किया जा सकता है। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक कार्ड पर सीधे 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सिक बैंक कार्ड के जरिये ईएमआई बनावने पर भी कंपनी 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। गौरतलब है कि Realme 6 Pro के साथ जियो ऑफर भी प्राप्त होगा जिसमें 5,500 रुपये के कूपन बेनिफिट प्राप्त होंगे।
Realme 6 Pro
रियलमी 6 प्रो को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर पेश किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर रन करता है। Realme 6 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,300एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 30W VOOC Flash Charge 4.0 तकनीक से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए Realme 6 Pro के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW1 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.5 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। इसी तरह फ्रंट पैनल पर मौजूद डुअल पंच होल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX 471 वाइड एंगल लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।