Realme 6 Pro को IMDA सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme आज भारतीय बाजार में अपने बजट कैटगरी में रियलमी सी3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी Realme 6 सीरीज पर काम कर रही है जो कि Realme 5 सीरीज की अपग्रेडेड होगी।
Realme 6 सीरीज के अंदर Realme 6, Realme 6 Pro और Realme 6i को पेश किया जा सकता है। वहीं, अब इन फोन्स में से Realme 6 Pro को सिंगापोर की सर्टिफिकेशन्स साइट IMDA पर लिस्ट हुआ है।
सर्टिफिकेशन ऑथोरिटी डाटाबेस में फोन के हार्डवेयर की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इससे यह बात साफ हो गई है कि Realme 6 Pro पाइपलाइन में है। Realme IMDA लिस्टिंग को सबसे पहले Mukul Sharma (@stufflistings) ने स्पॉट किया है। Realme 6 Pro को मॉडल नंबर RMX2061. के साथ लिस्ट किया गया है। इसी तरह BIS डाटा बेस पर Realme 6 को मॉडल नंबर RMX2040 के साथ स्पॉट किया गया है।
Realme C3 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Realme C3 की तो इसमें 6.5-इंच मिनि-ड्रॉप डिसप्ले और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन टॉप पर होगा। वहीं, फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे। वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। रियलमी सी3 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है।
कंपनी ने Realme C3 के बैक में दो कैमरों का सेटअप शामिल होने की जानकारी भी शेयर की थी। इसमें मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। रियलमी सी3 के फ्रंट कैमरा को लेकर रियलमी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं आई है।
इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 30 दिन का स्टैंडबाए टाइम और 10.6 घंटे PUBG गेमिंग का समय देगी। रियलमी सी3 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।