8 जीबी रैम के साथ वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Realme 6 Pro, 5 मार्च को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Realme घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 5 मार्च को इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन Realme 6 और Realme 6 Pro लॉन्च करने वाली है। इस ​दिन रियलमी 6 सीरीज़ के साथ ही रियलमी स्मार्टबैंड भी बाजार में उतारा जाएगा। नई स्मार्टफोन सीरीज़ और प्रोडक्ट के साथ ही रियलमी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी द्वारा की गई लिस्टिंग में Realme 6 सीरीज़ की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है। वहीं आज लॉन्च से पहले ही रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।

Realme 6 Pro को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर RMX2061 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच पर यह साफ हो गया है कि रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। इस बेंचमार्किंग साइट पर Realme 6 Pro एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। गीकबेंच पर फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो Realme 6 Pro को सिंगल-कोर में 571 और मल्टी-कोर में 1676 स्कोर प्राप्त हुआ है।

Realme 6 Pro RMX2061 with 8gb ram listed on geekbench specs 64mp quad camera 5 march launch

Realme 6 सीरीज़

91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 5 मार्च को लॉन्च होने वाले Realme 6 Pro स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस चिपसेट पर अभी तक कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। अर्थात् Realme 6 Pro दुनिया का पहला फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च होगा। वहीं दूसरी ओर Realme 6 में मीडियाटेक हेलियो जी90 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि हेलियो जी90 पर भी अभी तक कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। यानि Realme 6 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक हेलियो जी90 के साथ बाजार में एंट्री लेगा।

यह भी पढ़ें : Vivo Z6 5G लॉन्च, फोन में है 5000एमएएच बैटरी, 8जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा

रियलमी 6 सीरीज़ की लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Realme 6 और Realme 6 Pro के डिजाईन व कई स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है। सीरीज़ में रियलमी 6 स्मार्टफोन को जहां सिंगल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा वहीं Realme 6 Pro में डुअल पंच-होल डिसप्ले देखने को मिलेगा। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को 90हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाली स्क्रीन पर लॉन्च करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन की पंच-होल स्क्रीन के उपरी बाएं ओर स्थित रहेगी। फोटो से साफ हो गया है कि रियलमी 6 में एक सेल्फी कैमरा होगा तथा रियलमी 6 प्रो में दो सेल्फी कैमरे दिए जाएंगे।

Realme 6 Pro RMX2061 with 8gb ram listed on geekbench specs 64mp quad camera 5 march launch

Realme 6 सीरीज़ को कंपनी क्वॉड रियर कैमरे के साथ बाजार में उतारेगी। Realme 6 Pro में जहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलेगा वहीं Realme 6 में भी यही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन प्राइमरी सेंसर के साथ ही अल्ट्रा वाइड लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस भी सपोर्ट करेंगे। वहीं रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन में 20X ज़ूम पावर की क्षमता भी देखने को मिलेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here