Realme 6 का रिटेल बॉक्स आया सामने, 5 रियर कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

Realme ब्रांड बेहद तेजी से भारतीय बाजार में उभर कर आया है। भारतीय बाजार में मौजूद Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन ब्रांड के हिट स्मार्टफोंस में से एक है जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। पिछले दिनों ही खबर सामने आई थी कि Realme इस स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाने की तैयारी कर रही है और सीरीज़ का आगामी फोन Realme 5s होगा। वहीं अब Realme से जुड़ी एक ओर धमाकेदार खबर आ रही है जिसमें ब्रांड के आने वाले स्मार्टफोन Realme 6 का रिटेल बॉक्स दिखाया गया है।
Realme से जुड़ा यह लीक स्लैशलीक के माध्यम से सामने आया है। इस वेबसाइट पर Realme 6 के रिटेल बॉक्स की फोटो को शेयर किया गया है। Realme की ओर से हालांकि अभी तक Realme 6 से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक हुई फोटो पर यकिन करें तो रियलमी ब्रांड अपने नए फोन Realme 6 पर काम शुरू कर चुका है और जल्द ही यह स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश किया जा सकता है।
Realme 6
रियलमी 6 के इस रिटेल बॉक्स ने एक ओर जहां यह ईशारा कर दिया है कि कंपनी Realme 6 नाम के नए फोन पर काम कर रही है, वहीं इस रिटेल बॉक्स पर फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी अंकित किया गया है। इस बॉक्स पर Realme 6 के साथ ही फोन के कैमरा डिपार्टमेंट और प्रोसेसर के जानकारी लिखी हुई है। रिटेल बॉक्स पर ‘Penta Lens’ लिखा गया है जो बताता है कि Realme 6 स्मार्टफोन में पांच रियर कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि Nokia 9 PureView स्मार्टफोन मेें हम इस प्रकार का कैमरा सेटअप देख चुके हैं। इस फोन में पांच रियर कैमरा सेंसर दिए गए थे जो राउंड शेप में स्थित है। रियलमी बॉक्स के बाद माना जा सकता है कि Realme 6 में भी इस तरह का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं Realme 6 के बॉक्स पर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट भी लिखा गया है जो फोन में क्वालकॉम 700 सीरीज़ के चिपसेट दिए जाने की बात बताता है।
Realme 5 Pro
अगर बात करें Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.3-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम 712 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी 5 सीरीज क्वॉड रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करती है। फोन के बैक पैनल पर 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 4cm माइक्रोस्कोपिक फोकल लेंथ के साथ सुपर मैक्रो सेंसर है। इन तीन के अलावा इस कैमरा सेटअप में एक पोर्ट्रेट लेंस भी होगा जो कि इसका चौथा सेंसर है।
फोटोग्राफी के लिए Realme 5 Pro में भी रियर में चार सेंसर मौजूद हैं। इसमें 48 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ की 4,035mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर कार्य करता है।