
Realme ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में ‘रियलमी 6 सीरीज़’ को पेश करते हुए दो नए फोन Realme 6 और Realme 6 Pro लॉन्च किए गए थे। पूरी दुनिया में से ये फोन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च हुए थे। सीरीज़ का एक मॉडल जहां सिंगल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ था वहीं प्रो मॉडल में डुअल पंच-होल दी गई थी। इंडियन मार्केट के बाद अब इस सीरीज़ ने ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे दी है। कंपनी ने आज म्यांमार में रियलमी 6 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने म्यांमार में रियलमी 6 या रियलमी 6 प्रो नहीं बल्कि Realme 6i स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो अभी तक टेक बाजार में नहीं आया था।
Realme 6i लुक
Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन जहां पंच-होल डिसप्ले पर बने हैं वहीं Realme 6i को वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया गया है। फोन के लुक और डिजाईन की बात करें तो यह फोन बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसके तीन किनारें तो पूरी तरह से बेजल लेस हैं परंतु नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर बिल्कुल बीच में ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। Realme 6i के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर व सिम स्लॉट दिया गया है तथा बाएं पैनल पर पावर बटन मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर के साथ यूएसबी टाईपी सी पोर्ट मौजूद है।
Realme 6i स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 6आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच की मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी फोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। यानि Realme 6i दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 जीपीयू दिया गया है।
Realme 6i को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme 6i के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 6i डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 6i में यूएसबी टाईपी सी पोर्ट के साथ 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो Realme 6i के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत KS.249,900 यानि तकरीबन 13,000 रुपये तथा 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत KS.299,900 यानि तकरीबन 15,500 रुपये है।



















