5 कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन Realme 6i इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon

रियलमी भारत में धीरे-धीरे अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नए हैंडसेट लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने आज Realme 6i को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के रियलमी 6S स्मार्टफोन का दूसरा रूप है जिसे कंपनी यूरोप में लॉन्च कर चुकी है। Realme 6i एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो कि कुल 5 कैमरे के साथ आता है। इंडिया में फोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी समय से लीक व खबरें सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूर्ण रूप से विराम लग गया है। आइए आगे जानते हैं इस फोन कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के बारे में सबकुछ।

डिजाइन

Realme 6i पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो बेजल लेस स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। इसके अलावा डिसप्ले के नीचे थोड़ी मोटी चिन है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो पैनल के उपर बाईं ओर वर्टिकल शेप में है। हालांकि, बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। इसकी जगह डिवाइस के साइड पैनल पर मौजूद पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करता है। हैंडसेट में बॉटम पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 2 मिनट में ही बिक गए 1.5 लाख से अधिक Realme C11 स्मार्टफोन, क्या है इंडियन्स की पसंद ?

realme-6i-launch-in-india
डिसप्ले

रियलमी 6आई को 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है जो कि पारंपरिक 60 हर्ट्ज डिस्प्ले की तुलना में 50% ज्यादा रिफ्रेश रेट देता है। इसका फायदा तब होता है जब आप स्क्रीन को स्वाइप करते हैं। यह स्मूद और सीमलेस विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 6आई को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ यह फोन रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है। यह फोन हाईपरबूस्ट तकनीक से लैस है जो फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को खास बनाता है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी वाला यह सस्ता फोन 28 जुलाई को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

realme-6i

वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन f/2.3 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, अपर्चर f/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और अपर्चर f/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस सपोर्ट है। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 6आई में अपर्चर f/2.0 वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

साथ ही पावर बैकअप के लिए Realme 6s में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 802.11 a/b/g/n/ac, GPS / AGPS/ Glonass और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

<strong>कीमत</strong>

अगर बात करें कीमत की तो फोन दो रैम व एक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। Realme 6i के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 31 जुलाई को दोपहर 12:00 सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here