17 मार्च को लॉन्च होगा Realme 6i, इन खास फीचर्स से करेगा सबकी छुट्टी

Join Us icon

Realme 6 सीरीज के अपकमिंग फोन Realme 6i को लेकर कल ही हमने खबर दी थी कि इसे बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं, अब इस डिवाइस के लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने आ गई है। दरअसल, रियलमी म्यांमार के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जानकारी दी गई है कि आने वाली 17 मार्च को Realme 6i को लॉन्च किया जाएगा।

रियलमी म्यांमार फेसबुक पेज पर रियलमी 6आई के लॉन्च डेट के अलावा जानकारी सामने आई है कि फोन को मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि रियलमी 6आई दुनिया का पहला फोन होगा, जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
realme-6i-launch-date
इसके अलावा पोस्ट में यह भी कन्फर्म हो गया है कि Realme 6i में क्विक चार्ज सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा। कंपनी का दावा है कि फोन में 18 वॉट के क्विक चार्ज से फोन का चार्जिंग टाइम 38% कम हो जाएगा। साथ ही Realme 6i के लिए कंपनी #UnleashthePower की टैगलाइन का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा कुछ समय पहले सामने आई फोन कि रियल इमेज में Realme 6i का डिजाइन सामने आया था।
realme-6i-fast-charging
तस्वीरों के अनुसार फोन के बायीं तरफ आपको वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे के लिए जगह है। वहीं फोन के दायीं तरफ पावर बटन है। निचले हिस्से पर 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग व डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल भी है। फोन में 4 वर्टिकल रियर कैमरे हो सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल के बगल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। प्रतीत होता है कि कैमरा मॉड्यूल का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।

FCC लिस्टिंग द्वारा जानकारी सामने आई थी कि पता चला है कि फोन ColorOS 7.0 पर काम करेगा। बैटरी 5,000 एमएएच की होगी। रियलमी 6आई का डाइमेंशन 164.4×75.4×9.0 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम होगा। इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी कनेक्टिविटी, एनएफसी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसी कई अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here