
Realme इंडिया सीईओ माधव सेठ ने आज ही अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए टीज़ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी Realme 6 सीरीज़ का विस्तार करने वाली है। माधव ने सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की गई है जो Realme 6 स्मार्टफोन से खींची गई है। इस फोटो से एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही रियलमी 6 सीरीज़ बाजार में पेश करेगी वहीं दूसरी इसी सीरीज़ का एक डिवाईस Realme 6i अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन की फोटो के साथ ही Realme 6i की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Realme ने कुछ समय पहले ही इंडिया में अपनी Realme 6 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो को पेश किया गया था। वहीं, इस सीरीज के अंदर अपकमिंग Realme 6i को लेकर जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कुछ दिनों पहले Realme 6i को एफसीसी पर स्पॉट किया गया था, जहां डिवाइस की लाइव इमेज सामने आई थी। वहीं, अब इस डिवाइस को गीकबेंच पर देखा गया है।
बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर सिर्फ Realme 6i ही नहीं बल्की रियलमी के नए फोन को मॉडल नंबर RMX2040 के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार Realme 6i एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। वहीं, डिवाइस मीडियाटेक MT6769V/CU प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
हालांकि, अभी तक फोन में चिपसेट की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि MT6967V/CU ही MediaTek Helio G70 SoC होगा। लिस्टिंग के अनुसार Realme 6i को 4GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, लिस्टिंग में फोन को सिंग कोर में 345 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,293 प्वाइंट्स मिले हैं।
गीकबेंच पर Realme 6i के साथ ही एक और फोन स्पॉट हुआ है, जिसकी घोषणा अब तक कंपनी द्वारा नहीं की गई है। बेंचमार्किंग वेबसाइट पर फोन मॉडल नंबर RMX2063 के साथ स्पॉट हुआ है। अभी तक इस मॉडल नंबर के साथ कंपनी किस फोन को लॉन्च करेगी इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। लिस्टिंग में फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करते हुए दिखाया गया है। साथ ही डिवाइस क्वालकॉम प्रोसेसर और 8जीबी रैम के साथ लिस्ट है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को मिड-रेंज कैटगरी में पेश कर सकती है।




















