Realme 6i हुआ NBTC पर स्पॉट, जल्द देगा दस्तक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/Realme-5G-3.jpg

91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले ही जानकारी दी थी कि Realme अपने नए 6 सीरीज की तैयारी कर रहा है। वहीं, इस खबर के बाद Realme 6i को मलेशिया की साइट पर स्पॉट किया गया था। मलेशिया के अलावा फोन को सिंगापुर सर्टिफिकेशन साइट आईएमडीए पर भी लिस्ट किया गया है। वहीं, अब Realme 6i को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर RMX2040 के मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।

सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आई इमेज में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कपंनी ने जैसे Realme 5 स्मार्टफोन को छोटे वर्जन के तौर पर Realme 5i को पेश किया है। इसी तरह कंपनी Realme 6 के छोटे वर्जन के तौर पर Realme 6i को पेश करेगी। वहीं, सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट होने के बाद यह बात साफ हो गई है कि कंपनी जल्द ही Realme 6 सीरीज को पेश करने की योजना बना रही है।

हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन यह वाईफाई 5 गीगाहट्र्ज वाईफाई के लिए यह आया है। जैसा कि मालूम है रियलमी 5आई, 5 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है ऐसे में हम Realme 6i को लेकर भी यही आशा कर सकते हैं।

Realme 5i को कंपनी ने जनवरी में इंडिया में लॉन्च किया है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8,999 रुपये है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह फोन कलर ओएस 6.1 पर काम करता है और इसमें आपको एंडरॉयड 9 पाई देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर पेश किया है और यह 2.0 गीगाहट्र्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है।

Realme 5i में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कंपनी ने सोनी Sony IMX386 सेंसर का उपयोग किया है। वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगाक्सिल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।