Realme 6i इंडिया में 24 जुलाई को करेगा एंट्री, Xiaomi के लिए बन सकता है खतरा

Join Us icon

Realme ने पिछले हफ्ते ही इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन Realme C11 को लॉन्च किया था। वहीं, उम्मीद थी कि कंपनी इस डिवाइस के साथ अपना एक और नया व लो बजट स्मार्टफोन Realme 6i भी भारतीय बाजार में उतारेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और 14 जुलाई को कंपनी ने रियलमी सी11 को ही लॉन्च किया। साथ ही अब Realme India के सीईओ माधव सेठ ने ट्विट कर खुलासा किया है कि भारत में Realme 6i इस हफ्ते 24 जुलाई को पेश किया जाएगा।

ऐसे देखें इवेंट लाइव

मीडियाटेक Helio G90T चिपसेट और 90Hz डिसप्ले से लैस यह फोन एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए इंडिया में 24 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे पेश किया जाएगा। यह इवेंट कंपनी अपने Twitter, Facebook और YouTube लाइव करेगी, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं। इसके अलावा ट्विट में फोन की इमेज भी सामने आई है, जिससे फोन के डिजाइन की जानकारी भी सामने आ गई है। वहीं, फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है, जिससे साफ है कि फोन को सेल के लिए Flipkart पर पेश किया जाएगा। भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम बजट के 5 नॉन चाइनीज फोन जो कर सकते हैं Xioami, Realme, Vivo और OPPO को रिप्लेस

डिजाइन

माधव सेठ द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इमेज के अनुसार Realme 6i पंच-होल डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा जो बेजल लेस स्क्रीन के उपरी बाईं ओर प्लेस्ड होगा। इसके अलावा डिसप्ले के नीचली ओर थोड़ी मोटी चिन होगी। वहीं, फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो पैनल के उपरी बाई ओर वर्टिकल शेप में होगा। हालांकि, बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है हो सकता है कि कंपनी साइड पैनल पर मौजूद पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन उपलब्ध कराए। इसे भी पढ़ें: Realme फैन्स को झटका, कंपनी ने बढ़ाए फ्लैगशिप X50 Pro फोन के दाम

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 6i को यूरोप में लॉन्च हुए रियलमी 6एस का ही रिब्रांडिड वर्ज़न माना जा रहा है। बता दें कि रियलमी 6एस को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। Realme 6i को यूरोप में लॉन्च हुए रियलमी 6एस का ही रिब्रांडिड वर्ज़न माना जा रहा है। बता दें कि रियलमी 6एस को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Realme 6i to launch on 17 march in myanmar 5000mah battery 48mp quad rear camera helio g80 chipset specs

कीमत

कुछ समय पहले एक टिप्सटर ने रियलमी 6आई की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि रियलमी 6i स्मार्टफोन 15 हजार रुपए से कम की कीमत में आएगा। इसके अलावा फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले, साइड फेसिंग फिंगप्रिंट स्कैनर के साथ हीलियो G90T प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के होने की बात सामने आई थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here