Realme 6i कल होगा लॉन्च, इस सस्ते फोन में मिलेगी 5000एमएएच बैटरी और 48एमपी क्वॉड रियर कैमरा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/03/Realme-6i.jpg

Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘रियलमी 6 सीरीज़’ को लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। पूरी दुनिया में से ये फोन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च हुए थे। सीरीज़ का एक मॉडल जहां सिंगल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ था वहीं प्रो मॉडल में डुअल पंच-होल दी गई थी। इंडियन मार्केट के बाद अब रियलमी अपनी इस सीरीज़ को ग्लोबल मार्केट में उतारने जा रही है जिसकी शुरूआत म्यांमार से हो रही है। कंपनी बता चुकी है कि 17 मार्च को म्यांमार में रियलमी 6 सीरीज़ का ही नया डिवाईस Realme 6i लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।

Realme 6i को कंपनी की ओर से म्यांमार में टीज़ किया जाना शुरू कर दिया गया है। कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रियलमी 6आई की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर रही है। यहां सबसे पहले तो आपको बता दें कि म्यांमार के जरिये ही Realme 6i टेक जगत पर दस्तक देगा। यह फोन अभी तक भारत या किसी अन्य देश में लॉन्च नहीं हुआ है। इसी तरह अभी तक सामने आए सीरीज़ के Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन जहां पंच-होल डिसप्ले पर बने हैं वहीं स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया जा रहा है।

Realme 6i

सामने आई टीज़र ईमेज के जरिये कंपनी बता चुकी है कि रियलमी 6आई को मीडियाटेक के हीलियो जी80 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी फोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। यानि Realme 6i दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। रियलमी 6आई को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो रियलमी यूआई के साथ काम करेगा।

Realme 6i को लेकर बताया गया है कि इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। टीज़र से जानकारी मिली है कि रियलमी 6आई में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Realme 6i में क्विक चार्ज सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलेगा और कंपनी का दावा है कि फोन में 18 वॉट के क्विक चार्ज से फोन का चार्जिंग टाइम 38% कम हो जाएगा।

Realme 6 Pro

रियलमी 6 प्रो की बात करें तो यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट से ओरेंज और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme 6

इसी तरह रियलमी 6 भी को भी कंपनी ने तीन रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। रियलमी 6 के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए, 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।