Realme 6s हुआ लॉन्च, फोन में है 4300एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा

Join Us icon

रियलमी ने आज टेक मंच पर अपना हाईएंड डिवाईस Realme X3 SuperZoom लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ओर से यूरोपियन मार्केट में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम के साथ ही इस कंपनी ने एक नया व मिड बजट स्मार्टफोन भी आज पेश किया है। कंपनी की ओर से इस नए फोन को Realme 6s नाम के साथ लॉन्च किया गया है जो कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

Realme 6s

Realme 6s पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो बेजल लेस स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। कंपनी की ओर से इस फोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह ​डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है तथा स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi 10X Pro का कैमरा है जबरदस्त, कम कीमत इन धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

रियलमी 6एस को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ यह फोन रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है। यह फोन हाईपरबूस्ट तकनीक से लैस है जो फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को खास
बनाता है।

Realme 6s launched 48mp quad camera 90hz display specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme 6s क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मेक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 6एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 60X ज़ूम वाला Realme X3 SuperZoom हुआ लॉन्च, क्या करेगा Xiaomi की छुट्टी

Realme 6s एक डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 6s में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

रियलमी 6एस को यूरोप में 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन कीे कीमत 199 यूरो यानि तकरीबन 16,000 रुपये है। यूरोपियन बाजार में इस फोन को Lunar White और Eclipse Black कलर में ​लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here