3 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 7 और Realme 7 Pro, 65वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ होगा 64एमपी कैमरा

Realme ने कुछ दिनों पहले ही टीज़ किया था कि कंपनी भारत में अपनी ‘रियलमी 7 सीरीज़’ को लाने वाली है जिसके तहत Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले हफ्ते इस सीरीज़ के पोस्टर्स सामने आए थे जिसमें फोन के नाम और फोटो के साथ ही सीरीज़ के ब्रांड एम्बेसडर सलमान खान को भी दिखाया गया था। वहीं आज कंपनी ने सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की जानकारी भी दे दी है। रियलमी ने बता दिया है कि आने वाली 3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे।
Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 3 सितंबर को लॉन्च हो रहे हैं और इस दिन कंपनी ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन करेगी। इस ईवेंट को रियलमी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव प्रसारित किया जाएगा जो दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। रियलमी अपनी इस सीरीज़ को हैशटैग Capture Faster Charge Faster के साथ प्रोमेट कर रही है जिससे पता चल रहा है कि इस सीरीज़ के फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही फास्ट कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकती है।
Realme 7 और Realme 7 Pro के पोस्टर से पता चला है कि सीरीज़ के स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर चौकोर शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पोस्टर से यह भी खुलासा हो गया है कि इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं इसके साथ ही इस प्रोमोशल पोस्टर में रियलमी 7 सीरीज़ में इंडिया की सबसे फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की भी बात कही गई है। रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।
Realme X7 Series
लगे हाथ बता दें कि Realme आने वाली 1 सितंबर को कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ पेश करेगी जिसके तहत दो नए स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। इस दिन यह सीरीज़ चीन में लॉन्च होगी जो बाद में अन्य बाजारों का रूख करेगी। लॉन्च डेट के साथ ही जारी हुई टीज़र में फोन की फोटो को भी शेयर किया गया है जिससे लुक व डिजाईन के साथ ही रियलमी एक्स7 सीरीज़ की कई खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें : 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi का 5,000एमएएच बैटरी वाला Redmi 9 स्मार्टफोन
कंपनी द्वारा शेयर की गई टीज़र ईमेज से पता चला है कि Realme X7 Series को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटो में फोन को फुलव्यू बेज़ल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसके उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है। फोटो में फोन के लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है ऐसे में हो सकता है कि पावर बटन राईट पैनल पर स्थित हो।
चर्चा है कि इस सीरीज़ के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे फोन का ग्लोबल डेब्यू होगा जिसे इंटरनेट पर लाईव प्रसारित किया जाएगा। यह सीरीज़ सबसे पहले रियलमी की होम मार्केट यानि चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसके बाद भारत सहित विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगी।