5000mAh बैटरी और 5G की पावर से लैस Realme 8 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, ऐसा होगा डिजाइन

Realme ने हाल ही में Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया था। हालांकि, फोन सिर्फ 4G वर्जन में आए थे। लेकिन, इन फोन के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही इस बात को लेकर रिपोर्ट सामने आई कि कंपनी Realme 8 को 5G सपोर्ट के साथ पेश करेगी। वहीं, रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने भी कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि कंपनी Realme 8 5G को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। वहीं, अब Realme 8 5G (RMX3241) को FCC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। आइए आगे जानते हैं कि नई रिपोर्ट में फोन को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।
Realme 8 5G को मिला FCC सर्टिफिकेशन
Realme 8 5G को एफसीसी पर मॉडल नंबर RMX3241 के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले इसी मॉडल नंबर वाले डिवाइस को बीआईएस सर्टिफिकेशन मिला था। Realme 8 5G moniker भी कुछ दिनों पहले NBTC पर देखा गया था। यदि हम एफसीसी दस्तावेजों की बात करें तो इससे पता लगा है कि फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा डिवाइस Realme UI 2.0 के साथ एंडरॉयड 11 ओएस पर कार्य करेगा। इसका साइज 162.5x 74.8 × 8.5 मिमी और वजन लगभग 185 ग्राम होगा। फोन के स्कैच से हमें पता लगा है कि फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसे भी पढ़ें: Realme ला रही है 6,000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस 2.4GHz वाई-फाई 802.11 b / g / n / ac, GPS / GLONASS, NFC और 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा Realme 8 5G की कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
Realme 8i भी होगा लॉन्च
बता दें कि Realme 8i और Realme 8 5G फोन की जानकारी कुछ समय पहले फाइनेनशियल एक्सप्रेस के जरिये सामने आई है। वेबसाइट ने रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ के साथ हुए साक्षात्कार के बारें में लिखते हुए बताया है कि रियलमी कंपनी इंडिया में अपनी ‘8’ सीरीज़ में दो और नए फोन लॉन्च करेगी जिनके नाम रियलमी 8आई और रियलमी 8 5जी होंगे। माधव ने लॉन्च डेट की कोई पुख्ता डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूर कहा है कि Realme 8 5G की कीमत Realme 8 Pro से कम ही होगी। इसे भी पढ़ें: Realme ने फिर दिखाया दम, लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी और 64MP वाला Realme 8
Realme 8 5G फोन को रियलमी 8 से बड़ा और रियलमी 8 प्रो से छोटो मॉडल बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी 8 5जी का दाम भी इन दोनों मोबाइल फोंस के बीच में ही रहेगा। रियलमी 8 प्रो की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है। ऐसे में रियलमी 8 5जी यदि इस फोन कीमत से कम में लॉन्च होता है कि यह फोन इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोंस में शामिल होगा। वहीं Realme 8i इस सीरीज़ में सबसे सस्ता फोन बनकर सामने आ सकता है।