
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक के बाद एक मोबाइल ब्रांड अपने डिवाईसेज़ के प्राइस बढ़ा रहे हैं। Xiaomi जहां पहले ही कई स्मार्टफोन मॉडल का दाम बढ़ाकर उन्हें महंगा कर चुका है वहीं Realme ने एक साथ चार मोबाइल फोंस की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस चीनी कंपनी की ओर से Realme 8 5G, Narzo 30 4G, Realme C21 और Realme C25s का प्राइस बढ़ाया गया है जो आज से ही ऑफलाईन मार्केट में लागू हो गया है। यानी रियलमी के ये सभी स्मार्टफोन आज से ही महंगे दामों पर बिकने शुरू हो गए हैं।
Realme 8 5G प्राइस
रियलमी ने इस फोन की कीमत में 500 रुपये का ईजाफा किया है। प्राइस हाइक के बाद रियलमी 8 5जी फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट को 14,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा जिसका दाम पहले 14,499 रुपये था। इसी तरह 15,499 रुपये में बिकने वाले 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का दाम बढ़कर 15,999 रुपये तथा 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस 17,499 रुपये से बढ़कर 17,999 रुपये हो गया है। यह भी पढ़ें : इंडिया में अब लॉन्च नहीं होंगे Realme की इस सीरीज़ के स्मार्टफोन, कंपनी ने किया बंद
Realme Narzo 30 4G प्राइस
रियलजी नारज़ो 30 4जी फोन के भी तीनों वेरिएंट्स की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। इस बढ़ोतरी के बाद फोन के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 12,499 से बदलकर 12,999 रुपये हो गई है। इसी तरह फोन के 6GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये से बढ़कर 13,999 रुपये हो गई है तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का दाम 14,499 रुपये से बढ़कर 14,999 रुपये हो गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi यूजर्स को झटका, डिस्कंटीन्यू हुआ Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max का ये वेरिएंट
Realme C21 प्राइस
रियलमी सी21 स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स भी 500 रुपये महंगे हो गए हैं। फोन के 3GB RAM + 32GB Storage वेरिएंट को पहले जहां 8,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता था वहीं अब इस फोन को खरीदने के लिए 8,999 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह फोन के 4GB RAM + 64GB Storage की कीमत पहले 9,499 रुपये थी लेकिन अब इस फोन का प्राइस 9,999 रुपये हो गई है। यह भी पढ़ें : JioPhone को टक्कर देने इंडिया आए ये तीन नए फीचर फोन, 62 दिन तक चलेगी बैटरी और कीमत सिर्फ 1399 रुपये
Realme C25s प्राइस
लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी सी25एस के 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट की कीमत इंडियन मार्केट में अभी तक 10,499 रुपये थी लेकिन अब 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इस फोन की कीमत बढ़कर 10,999 रुपये हो गई है। इसी तरह 11,499 रुपये में बिकने वाले 4GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस भी बढ़कर 11,999 रुपये हो गया है।






















