5G की पावर से लैस Realme 8 और Realme 8 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

Join Us icon

Realme ने कुछ समय पहले ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए भारत में ‘रियलमी 8’ सीरीज़ को पेश किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा दो स्मार्टफोन Realme 8 और Realme 8 Pro लॉन्च किए गए थे। भारतीय बाजार में इन फोन को 4G वेरिएंट में उतारा गया था। वहीं, लॉन्च के दिन से ही इस बात की खबर आ रही है कि कंपनी इन दोनों फोन को 5G सपोर्ट के साथ पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने Realme 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट में पुष्टि की थी कि प्रो मॉडल के 5G वेरिएंट की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब रियलमी इंडिया के ऑफिशनल सपॉर्ट अकाउंट ने पुष्टि कर दी है कि दोनों फोन्स के 5G वेरिएंट्स को जल्द लॉन्च किया जाएगा। Realme 8 5G वेरियंट को लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।

ट्विटर पर हुआ खुलासा

दरअसल, रियलमी इंडिया के सपॉर्ट अकाउंट ने ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए पुष्टि कर दी कि रियलमी जल्द भारत में 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी तक रियलमी के इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, यह साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही Realme 8 5G और Realme 8 Pro 5G को पेश करने वाली है। इसे भी पढ़ें: Realme का ट्रिपल धमाका, 8 अप्रैल को एक साथ लॉन्च करेगी 3 नए और सस्ते फोन
realme-8-series-5g

अप्रैल में हो सकते हैं लॉन्च

भारत में अप्रैल 2021 में रियलमी 8 5G और रियलमी 8 प्रो 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इन दोनों फोन को 5G वेरिएंट में पेश करने के साथ ही कंपनी Realme 8i को भी पेश कर सकती है, जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई ती। एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ माधव कहा था कि Realme 8 5G की कीमत Realme 8 Pro से कम ही होगी। इसे भी पढ़ें: 4 कमियां जो नहीं बनने देती Realme 8 Pro को ‘बेस्ट च्वाइस’
Realme X7 Pro Extreme Edition 5g Phone Launched price specs

स्पेसिफिकेशन्स

फिलहाल रियलमी 8 सीरीज के 5G वेरियंट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रियलमी 8 5G को डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को मॉडल नंबर RMX3241 के साथ FCC वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका। लिस्टिंग में बताया गया था कि फोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है। वहीं, प्रो मॉडल को डाइमेंसिटी 800U चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, रियलमी 8i स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Realme 8 Pro की डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)
Realme 8 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here