Realme 8, Realme 8 Pro 4G और Realme 8 Pro 5G इंडिया आने को तैयार, दमदार होगी स्पेसिफिकेशन

Join Us icon

Realme के बारे में लंबे समय से खबर आ रही है कि कंपनी अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ पर काम कर रही है जिसके तहत Realme 8, Realme 8 Pro 4G और Realme 8 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। विभिन्न सर्टिफिकेशन्स साइट और लीक्स में इस मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आती रही है। वहीं अब इस सीरीज़ से जुड़ी खबर सामने आई है कि आने वाली 25 मार्च को Realme 8 सीरीज़ इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकती है।

Realme 8 सीरीज़ की इस लॉन्च डेट को टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा शेयर किया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक फोन लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन टिपस्टर के अनुसार रियलमी कंपनी आने वाली 25 मार्च को अपनी Realme 8 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनके मुताबिक आने वाले कुछ ही दिनों में इस सीरीज़ के इंडिया लॉन्च को आधिकारिक तौर पर टीज़ कर दिया जाएगा। टिपस्टर के अनुसार भारत में दो फोन लॉन्च होंगे जिनमें Realme 8 और Realme 8 Pro शामिल रहेंगे तथा साथ ही Realme 8 Pro 5G मॉडल भी इंडियन मार्केट में लाया जाएगा।

Realme 8 Pro 5G phone india launch date 25 march specifications details

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार Realme 8 Pro को कंपनी 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च करेगी। इस फोन में 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर Realme 8 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जिसके साथ फोन में 30वॉट डार्ट चार्ज तकनीक दी जाएगी। लीक में बताया गया है कि ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल एंडरॉयड 11 पर लॉन्च होंगे जिसके साथ रियलमी यूआई 2.0 दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे वाला यह Motorola फोन सिर्फ 9,999 रुपये में हुआ लॉन्च

गौरतलब है कि हाल ही में रियलमी ने कन्फर्म किया था कि Realme 8 Pro में 108MP का Samsung HM2 प्राइमरी रियर सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल सेटअप फ्रंट पर प्लेस होगा। फोन में आने वाला 108MP कैमरा 3x zoom, Starry Mode और tilt-shift जैसे खास फीचर्स को सपोर्ट करेगा। वहीं Realme 8 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात सामने आई है।

Realme 8 Pro 5G phone india launch date 25 march specifications details

रियलमी 8 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें 8GB RAM के साथ ही 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेंगे। इसके अलावा माना जा रहा है कि Realme 8 Pro को 25 हजार रुपए से कम कीमत में इंडिया लाया जा सकता है। रियलमी 8 की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here