
Realme ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ को पेश करते हुए Realme 8 और Realme 8 Pro लॉन्च किए थे जो शानदार लुक व स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इन फोंस के बाजार में आने के बाद जानकारी आई थी कि रियलमी अपनी इस सीरीज़ में अभी और विस्तार करेगी तथा Realme 8i और Realme 8 5G फोन भी भारत में लॉन्च करेगी। रियलमी ने हालांकि अभी तक नए फोन का लॉन्च प्लान शेयर नहीं किया है कि लेकिन सर्टिफिकेशन्स साइट के माध्यम से लॉन्च से पहले ही रियलमी 8आई फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
Realme 8i को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट किया गया है। टेना पर यह फोन RMX2205 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है जिसे टिपस्टर मुकुलशर्मा द्वारा स्पॉट व शेयर किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिससे फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी भी मिली है। वहीं साथ ही टेना के जरिये लॉन्च से पहले ही रियलमी 8आई की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
ऐसा होगा डिजाईन
टेना पर मौजूद फोन की फोटो से पता चला है कि Realme 8i भी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह होल स्क्रीन के उपरी बाईं ओर मौजूद रहेगा। डिसप्ले के तीन किनारें बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट मौजूद हैं फोन के बैक पैनल पर आयताकार शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर मौजदू है। बैक पैनल पर दाईं ओर ‘Dare to Leap’ ब्रांडिंग है। साईड पैनल पर पावर बटन और वाल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है और उम्मीद है कि यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया जाएगा।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8i को टेना पर 6.43 इंच की बड़ी डिसप्ले से लैस दिखाया गया है। स्क्रीन रेज्ल्यूशन क्या होगी यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के चलते उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन एमोलेड स्क्रीन पर बना होगा। वहीं लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन का डायमेंशन 158.5 x 73.3 x 8.4एमएम होगा। इस फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है तथा फोन में डुअल सिम सपोर्ट की भी पुष्टि हो गई है। टेना के अनुसार रियलमी 8आई स्मार्टफोन को 4,400एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M42 5G की कीमत होगी 25,000 रुपये से कम, 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 64MP कैमरा
5G होंगे फोन
Realme 8i और Realme 8 5G फोन की जानकारी पिछले दिनों फाइनेनशियल एक्सप्रेस के जरिये भी सामने आई थी जिसने रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ के साथ हुए साक्षात्कार के बारें में लिखते हुए बताया था कि रियलमी कंपनी इंडिया में अपनी ‘8’ सीरीज़ में दो और नए फोन लॉन्च करेगी जिनके नाम रियलमी 8आई और रियलमी 8 5जी होंगे। माधव ने कहा था कि Realme 8 5G की कीमत Realme 8 Pro से कम ही होगी।
Realme 8 5G फोन को रियलमी 8 से बड़ा और रियलमी 8 प्रो से छोटा मॉडल बताया गया था। रिपोर्ट की मानें तो रियलमी 8 5जी का दाम भी इन दोनों मोबाइल फोंस के बीच में ही रहेगा। रियलमी 8 प्रो की शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है। ऐसे में रियलमी 8 5जी यदि इस फोन कीमत से कम में लॉन्च होता है कि यह फोन इंडिया में मौजूद सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोंस में शामिल होगा। वहीं Realme 8i इस सीरीज़ में सबसे सस्ता फोन बनकर सामने आ सकता है।



















