
रियलमी कंपनी आने वाली 9 सितंबर को भारत में अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है जो Realme 8i और Realme 8s 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। कंपनी इन दोनों मोबाइल फोंस की कई डिटेल्स शेयर कर चुकी है तथा लीक में अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो चुका है। वहीं अब लॉन्च से पहले ही Realme 8i स्मार्टफोन के वेरिएंट्स और कलर मॉडल समेत फोन का प्राइस भी सामने आ गया है।
Realme 8i RAM व storage
रियलमी 8आई की कीमत की जानकारी लीक के जरिये ही सामने आई है। टिपस्टर सुधांशू ने फोन के वेरिएंट और उनके यूरोपियन प्राइस को शेयर किया है। लीक के अनुसार Realme 8i दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 4 GB RAM + 64 GB storage और 4 GB RAM + 128 GB storage शामिल रहेंगे। टिपस्टर के अनुसार ग्लोबल मार्केट में यह रियलमी फोन दो कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसमें Stellar Black और Stellar Purple शामिल रहेंगे।
Realme 8i Price
टिपस्टर ने लीक के जरिये रियलमी 8आई की यूरोपियन कीमत ही शेयर की है। इनकी मानें तो रियलमी 8आई के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को €199 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 17,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट का प्राइस €219 बताया गया है जो इंडियन कंपनी के हिसाब से 19,000 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि भारत में फोन की कीमत कुछ कम देखने को मिलेगी। वहीं यह बात भी इग्नोर नहीं की जा सकती कि अगर टिपस्टर सही है तो यह फोन शायद 10,000 रुपये के बजट में नहीं आ पाएगा।
Realme 8i की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी यह खुलासा पहले ही कर चुकी है कि Realme 8i स्मार्टफोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि रियलमी 8आई इस चिपसेट पर लॉन्च होने वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस फोन को डायनॉमिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारेगी। इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 18वॉट 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।




















