Realme 8i और Realme 8s 5G फोन 9 सितंबर को होंगे इंडिया में लॉन्च, देखें क्या होगी स्पेसिफिकेशन्स

Realme इंडिया में अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये दोनों मोबाइल फोन Realme 8i और Realme 8s 5G नाम के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेंगे। कई दिनों की चर्चा और गॉसिप्स के बाद आज कंपनी ने घोषणा कर दी है कि रियलमी से ये दोनों स्मार्टफोन आने वाली 9 सितंबर को इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। रियलमी 8आई और रियलमी 8एस 5जी की लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने इस मोबाइल्स की अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा दिया है।
Realme 8i और Realme 8s 5G India Launch
Realme 8 Series के ये अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी 8आई और रियलमी 8एस 5जी आने वाली 9 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होंगे। कंपनी इन फोंस को ऑनलाईन ईवेंट के जरिये ही बाजार में उतारेगी। यह लॉन्च ईवेंट 9 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। Realme 8i और Realme 8s 5G फोन को लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये पेश किया जाएगा तथा रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस लॉन्च ईवेंट को देखा जा सकेगा।
Realme 8s 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी ने बता दिया है कि कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 5G चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही रियलमी 8एस 5जी फोन में डायनॉमिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी (DRE) का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं लीक के अनुसार इस फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की डिसप्ले देखने को मिलेगी तथा यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। Realme 8s में 64MP रियर कैमरा दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
Realme 8i की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 8आई को कंपनी कम कीमत पर ही बाजार में उतारेगी। लॉन्च से पहले ही रियलमी ने यह बता दिया है कि Realme 8i स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली बड़ी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसपर अभी तक कोई अन्य फोन इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है। रियलमी 8आई गेमिंग के लिए खास होगा और यह फोन भी डायनॉमिक रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा। यानी फोन में रैम को बढ़ाया जा सकेगा।