
Realme कंफर्म कर चुकी है कि वह भारत में जल्द ही अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने वाली है। कंपनी का पहला लैपटॉप Realme Book (Slim) 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस लैपटॉप के साथ कंपनी अपनी फ्लैगशिप Realme GT सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रियलमी ने अपने लैपटॉप को लॉन्च करने से पहले टीज करते हुए कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशन्स रिवील किए हैं। कंपनी ने कंफर्म किया है कि उसके लैपटॉप Intel 11th-जेनेरेशन Core i5 चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं। ये लैपटॉप Windows 10 के लॉन्च किए जाएंगे, जिन्हें Windows 11 का फ्री अपग्रेड मिलेगा। यहां हम आपको रियलमी के अपकमिंग लैपटॉप के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
Realme Book Slim में मिलेगा Thunderbolt 4 पोर्ट
Realme Book Slim लैपटॉप भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये पहले लैपटॉप हैं जिन्हें कंपनी Thunderbolt 4 USB Type-C पोर्ट के साथ पेश करेगी। रियलमी के इन लैपटॉप की कीमत 50,000 रुपये से कम होगी। इस कीमत में Thunderbolt 4 पोर्ट के साथ मार्केट में कुछ ही लैपटॉप मौजूद हैं। Thunderbolt 4 पोर्ट की मदद से 40Gbps तक का डाटा ट्रांसफर स्पीड और 100W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके साथ ही इसकी मदद से दो 4K डिस्प्ले या एक 8K डिस्प्ले का आउटपुट लिया जा सकता है।
Realme Book Slim स्पेसिफिकेशन्स
Realme Book Slim लैपटॉप में USB Type-C Gen 3.2 जेनेरेशन के दो पोर्ट, USB-A 3.1 पोर्ट और 3.5mm जैक मिलता है। टीजर पोस्टर पता चलता है कि i5 वेरिएंट में ही Thunderbolt 4 पोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही i3 वेरिएंट में दो USB Type-C Gen 3.2 पोर्ट मिलेंगे।
इसके साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है कि रियलमी के अपकमिंग लैपटॉप 16GB + 512GB तक की कंफीग्रेशन में पेश किए जाएंगे। रियलमी के लैपटॉप के वजन 1.38 किलोग्राम होगा। Realme Book की डिस्प्ले 14-इंच की LED है। इसके साथ ही डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 और रेजलूशन 2K है।
रियलमी के अपकमिंग लैपटॉप के स्पीकर Harmon Kardon के ट्यून किए हुए हैं। इसके साथ ही 3C की लिस्टिंग से पता चलता है कि Realme के लैपटॉप 65W चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। कीमत की बात करें तो भारत में इन्हें 40,000 रुपये की शुरुआती क़ीमत में पेश किए जा सकते हैं।



















