लो बजट वाला Realme C11 2021 इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च बेहद नजदीक

Join Us icon

Realme ने कुछ समय पहले ही टेक मार्केट में अपने नए लो बजट स्मार्टफोन Realme C21 पेश किया था। C-सीरीज के अंदर पेश किए गए इस फोन के बाद खबर सामने आई थी रियलमी नए डिवाइस Realme C25 पर काम कर रही है जो कि बेंचमार्किंग साइट पर सर्टिफाइड हो चुका है। वहीं, अब पिछले साल पेश किए गए Realme C11 के अपग्रेडेड मॉडल Realme C11 2021 पर काम किया जा रहा है, जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) लिस्टिंग पर मॉडल नंबर RMX3231 के साथ स्पॉट रिया गया है। इससे साफ हो गया है कि फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक देगा।

Realme C11 2021 को मिला BIS सर्टिफिकेशन

Realme RMX3231 के बीआईएस लिस्टिंग की जानकारी टिप्सटर Mukul Sharma ने दी है। यह लिस्टिंग BIS वेबसाइट पर कुछ दिन पहले सामने आई थी। वहीं, इस मॉडल नंबर के फोन को हाल ही में NBTC वेबसाइट पर देखा गया था। Realme RMX3231 को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन Realme C11 2021 होगा। इसे भी पढ़ें: Realme 8, Realme 8 Pro भारत में 24 मार्च को करेंगे एंट्री, लॉन्च से पहले जानें इनके बारे में सबकुछ

Realme C11 2021 में क्या होंगी स्पेसिफिकेशन्स

Realme C11 2021 पिछले साल के मॉडल का एक नया वर्जन होगा। दुर्भाग्य से बीआईएस लिस्टिंग और एनबीटीसी दोनों सर्टिफिकेशन पर Realme C11 2021 के किसी भी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

Realme C11

रियलमी सी11 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। यह स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर आता है। रियलमी सी11 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है।

प्रोसेसिंग के लिए रियलमी सी11 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में Realme C11 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Realme C21 के बाद अब नया मोबाइल Realme C25 आया सामने, यह फोन भी होगा लो बजट में लॉन्च

10 best smartphone under rs 8000 in india

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें Realme C11 में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए
रियलमी सी11 में एफ/2.4 अपचर्रर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Realme C11 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए रियलमी सी11 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here