अरे वाह! लॉन्च होने से पहले ही इंडिया में शुरु हुई Realme C11 (2021) फोन की सेल

Join Us icon

Realme ने पिछले साल जुलाई महीने में इंडिया में अपनी लो बजट C-सीरीज के अंदर Realme C11 को लॉन्च किया था। वहीं, काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी इस साल इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन को पेश कर सकती है, जिसका नाम Realme C11 2021 होगा। इंडिया से पहले कंपनी इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। लेकिन, लीक्स की माने तो इस फोन का इंडिया लॉन्च भी अब दूर नहीं है। लेकिन, इस फोन के लॉन्च से पहले एक अनोखी बात सामने आई है, जिसके अनुसार डिवाइस के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इंडिया के ऑफलाइन मार्केट में इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

Realme C11 2021

ट्विटर यूजर, अंकित ने खबर साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी। अभी तक इंडिया में लॉन्च नहीं हुए Realme C11 (2021) की कुछ लाइव तस्वीरों के साथ-साथ फोन के बक्स की तस्वीर भी शेयर की गई है। इसके अलावा इस ट्विट में उन्होंने शॉप के मालिक का ट्विटर अकाउंट भी टैग किया है। हालांकि, इस ट्विट में कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।

Realme C11 2021 के स्पेसिफिकेशन

फोन इंडिया से पहले दूसरी मार्केट में लॉन्च हो चुका है इसलिए डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हम पहले से जानते हैं। अगर बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन तो इसमें 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर सपोर्ट के साथ 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन के तीन किनारें तो बेजल लेस हैं लेकिन नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इसी तरह स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच मौजूद। Realme C11 2021 एंडरॉयड ओएस के साथ कोर्टेक्स-ए55 सीपीयू और यूनिएसओसी एससी9863 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 जीपीयू दिया गया है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी सी11 2021 फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रियलमी ने अपने फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है तथा पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। डुअल सिम के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक व ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here