
Realme अपनी सी-सीरीज के अंदर अपने नए फोन को इंडिया में पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। इस अपकमिंग फोन को C11 2021 के नाम से जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी सी11 2021 को भारत में पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी11 की कीमत पर ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। हाल ही में BIS लिस्टिंग से इस लॉन्च के संकेत मिले थे, जहां इसे मॉडल नंबर RMX3231 के साथ स्पॉट किया गया था। इसके अलावा फोन को इसी मॉडल के साथ NBTC वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं, अब Realme C11 2021 को सर्टिफिकेशन साइट FCC पर लिस्ट हो गया है, जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन भी सामने आई है।
वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार Realme C11 2021 में 5,000mAh की बैटरी और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसके अलावा डिवाइस का साइज 165.2 x 76.4 x 8.9 मिमी और वजन 190 ग्राम है। FCC सर्टिफिकेशन में स्मार्टफोन की तस्वीर के अनुसार, Realme C11 2021 में V- आकार या U- आकार के नॉच हो सकता है। अभी फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है लेकिन BIS लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 5G की पावर वाले Realme GT Neo की लॉन्च डेट आई सामने, जानें कब होगा लॉन्च
Realme C11 2021 receives the FCC certification. Will feature a 5,000mAh batttery, Android 11.
165.2×76.4×8.9mm
190 grams#Realme #RealmeC112021 pic.twitter.com/iCIcZXf6RB— Mukul Sharma (@stufflistings) March 24, 2021
Realme C11 (2020) एक बजट स्मार्टफोन है और इसलिए इसके अपग्रेड फोन को भी एक बजट कैटेगरी में पेशकश किया जा सकता है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है Realme C11 2021 से अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर, अधिक रैम और स्टोरेज, एक बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा मिल सकता है। हालांकि, यह सिर्फ लीक खबरें हैं। लेकिन, हमें फोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
Realme C11
रियलमी सी11 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। यह स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर आता है। रियलमी सी11 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 30 पर लगी मुहर, 5G और 4G दोनों मॉडल होंगे इंडिया में लॉन्च
प्रोसेसिंग के लिए रियलमी सी11 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में Realme C11 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।



















