14 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा सस्ता Realme C11, Xiaomi को फिर चुनौती देने की होगी कोशिश

Join Us icon

Realme इंडिया में अपनी C सीरीज को आगे बढ़ाते Realme C11 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक दिन पहले ही कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन को टीज करना शुरु किया था। वहीं, आज इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने प्रेस इनवाइट जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी इंडिया में 14 जुलाई को रियलमी सी11 को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन कुछ हफ्ते पहले ही मलेशिया में लॉन्च किया गया था। आइए आगे जानते हैं कि फोन को किस कीमत में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव

कोरोना वायरस के कारण इंडिया में सभी कंपनियां अपने लॉन्च इवेंट ऑनलाइन कर रही हैं। वहीं, रियलमी भी इसी को फॉलो कर रही है। रियलमी सी11 का लॉन्च इवेंट भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इवेंट को आप घर बैठे देख सकते हैं। 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे यह इवेंट शुरू होगा। आप रियलमी के TwitterFacebook और YouTube हैंडल पर इस इवेंट को देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi-Realme को चुनौती देने के लिए LG सस्ते फोन के साथ इंडिया में करेगा कमबैक, जानें क्या है पूरा प्लान

realme-c11-media-invite
डिजाइन

रियलमी सी11 की बात करें तो यह फोन मलेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। यह फोन स्क्वायर डिजाइन कैमरा सेटअप के साथ आया है। फोन के बैक में बाईं ओर स्क्वायर डिजाइन कैमरा सेटअप है, जिसमें दो रियर कैमरे और फ्लैश लाइट मौजूद है। इसके अलावा इस कैमरा सेटअप के नीचे ही कंपनी की ब्रांडिंग मौजूद है। फोन के फ्रंट लुक की बात करें तो यह मिनी-ड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आता है। फोने के टॉप और फोन की स्क्रीन के दाईं और बाईं और काफी कम बेजल्स दिए गए हैं। हालांकि, हैंडसेट की स्क्रीन के नीचे काफी मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं। हैंडसेट के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और टाइप सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। फोन में राइट साइड वॉल्यूम और पावर बटन व लेफ्ट साइड सिम ट्रे मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Realme ने महंगे किए तीन स्मार्टफोन, जानें किसकी कीमत में कितना हुआ इजाफा
स्पेसिफिकेशन्स

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन रियलमी यूआई आधारित एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू से लैस है।

मलेशिया में Realme C11 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। उम्मीद है कि भारत में भी रियलमी सी11 का यही वेरिएंट लॉन्च होगा। फोटोग्राफी की बात करें Realme C11 में रियर पर डुअल कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी सेंसर औ 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here