5000mAh बैटरी के साथ लो बजट में एंट्री करेगा Realme C11, 30 जून को होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/06/Realme-c11.jpg

Realme C11 को लेकर हाल में एक खबर आई थी, जिसमें बताया गया था कि कंपनी मलेशिया में अपने नए फोन को ‘C’ सीरीज के अंदर जल्द लॉन्च करने वाली है। यह फोन Realme C11 होगा जो कि MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करने वाला होगा। वहीं, अब कंपनी की ओर से पुष्टी की जा चुकी है कि आने वाली 30 जून को रियलमी सी11 मलेशिया की मार्केट में पेश किया जाएगा। साथ ही इस फोन के लुक और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।

रियलमी ने अपने मलेशियन फेसबुक पेज से इस बात की जानकारी दी है कि 30 जून को 11:00 (भारतीय समय के अनुसार 8:30 am) पर किया जाएगा। कंपनी इस फोन के लॉन्च के लिए एक लाइव इवेंट का आयोजन करेगी। इस इवेंट को आप भी घर बैठे कंपनी के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर देख सकते हैं।

लुक

सबसे पहले बात करतें हैं रियलमी सी11 के लुक की तो यह बैक से काफी अलग है। अब तक रियलमी ने इस तरह के कैमरा सेटअप वाले फोन को मार्केट में पेश नहीं किया है। हालांकि, इसका रियर लुक कुछ-कुछ रेडमी नोट 9 सीरीज की तरह लग रहा है। अगर बात करें Realme C11 के डिजाइन की तो इसके रियर में स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो कैमरे और एक फ्लैश लाइट दी जाएगी। यह सेटअप फोन के रियर में लेफ्ट साइड पर मौजूद होगा। वही, फोन में मिनी नॉच-डिसप्ले डिजाइन होगा। फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट होगा। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिखाई दे रहा है।

इसके अलावा रियलमी ने कथित तौर पर यह भी बता दिया है कि रियलमी सी11 मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर कार्य करेगा। वहीं, अगर बात करें इस चिपसेट की तो मीडिाटेक ने अभी तक Helio G35 को पेश नहीं किया है। इसलिए माना जा रहा है कि यह दुनिया का पहला फोन होगा जो कि MediaTek Helio G35 चिपसेट पर आएगा। इसे भी पढ़ें: 60x जूम के साथ 25 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Realme X3 SuperZoom, इस फोन पर क्या है आपकी राय

स्पेसिफिकेशन्स

ऑनलाइन लीक हुई तस्वीर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 6.5 इंच का स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा डिवाइस में MediaTek Helio G35 चिपसेट होगा, जिसे अभी तक कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है।  फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अतिरिक्त फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक नीचे की ओर मिल सकता है। यह फोन मलेशिया में पहले लॉन्च होगा, फिर भारत में इसकी एंट्री हो सकती है। 

लीक इमेज के अनुसार यह ग्रे और ग्रीन दो रंग में लॉन्च हो सकता है। वहीं, फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा हो सकता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 या 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इन सबके साथ ही फोन में एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।