6,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल कैमरे के साथ Realme C12 हुआ लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से कम

Realme ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी इंडिया में अपनी ‘सी सीरीज़’ का विस्तार करने जा रही है जिसके तहत आने वाली 18 अगस्त को दो नए फोन Realme C12 और Realme C15 भारत में लॉन्च किए जाएंगे। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर फोन का प्रोडक्ट पेज भी बनाया जा चुका है जहां कुछ डिटेल्स शेयर की गई है। लेकिन रियलमी सी12 को इंडियन मार्केट में लाने से चंद दिनों पहले ही आज कंपनी ने अपना यह सस्ता स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है।
रियलमी सी12 को कंपनी की ओर से इंडोनेशियन बाजार में उतार दिया गया है। इंडोनेशिया में यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत IDR 1,899,000 है जो भारतीय करंसी के अनुसार 9,500 रुपये के करीब हैं। इंडोनेशियन मार्केट में यह फोन Marine Blue और Coral Red कलर में लॉन्च किया गया है।
Realme C12
रियलमी सी12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी मिनिड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है तथा डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
Realme C12 को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें : खरीदना चाहते हैं Second Hand Smartphone, तो इन बातों तो जरूर रखें ध्यान
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी12 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme C12 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। उम्मीद है इंडिया में भी यह फोन इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा।