Realme के बेहद ही सस्ते फोन के लिए अब नहीं करना होगा इं​तजार, ओपन सेल के​ लिए हुआ उपलब्ध

Join Us icon

Realme C2 अब भारत में फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑनलाइन स्टोर पर ओपन सेल में उपलब्ध हो गया है। अगर आप भी इस फोन को खीरदने के लिए अब तक फ्लैश सेल का इंतदार करते थे तो यह आपके लिए एक बड़ी खबर है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को कुछ महीनों पहले Realme 3 Pro के साथ लॉन्च किया गया था।

अब तक यह फोन फ्लैश सेल में ही उपलब्ध होता था, लेकिन अब ग्राहरक इसे कभी भी खरीद सकते हैं। फोन के 2जीबी/16जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपए और 3जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। इसके साथ ही फोन को आप डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे।

स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस सस्ते स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है जो 6.1-इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme C2 को कलरओएस 6.0 पर आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन तकनीक पर बना मीडियाटेक का हेलीयो पी22 चिपसेट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 7A या फिर Realme C2, कौन सा फोन है आपकी पसंद
cheapest latest 4000mah battery phone india realme c2 3 pro oppo a5s samsung galaxy m20 xiaomi redmi note 7 pro
जैसा कि हमनें पहले ही बताया Realme C2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट जहां 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों की वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए Realme C2 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ
ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।

आपको बता दें कि फोन अनलॉकिंग व सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। बल्कि Realme C2 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here