Realme C2 के लिए अब नहीं करना होगा ऑनलाइन सेल का इंतजार, 15 जून से होगा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अप्रैल महीने में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 3 Pro और Realme C2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से दोनों फोन ऑनलाइन फ्लैश सेल के जरिए बेचे जा रहे थे। वहीं, लॉन्च के कुछ समय बाद Realme 3 Pro फोन को ऑफलाइन सेल के लिए पेश कर दिया गया था। वहीं, अब कंपनी ने Realme C2 को ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
अगर आफ ऑफलाइन इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो अपने घर के पास मौजूद किसी भी रिटेल स्टोर 15 जून खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि Realme C2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 2जीबी रैम वेरिएंट को 5,999 रुपये तथा 3जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: Nokia 2.2 vs Realme C2: जानें, कम दाम में कौन है बेहतर
Realme C2 की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस सस्ते स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है जो 6.1-इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme C2 को कलरओएस 6.0 पर आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन तकनीक पर बना मीडियाटेक का हेलीयो पी22 चिपसेट दिया गया है।
जैसा कि हमनें पहले ही बताया Realme C2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक वेरिएंट जहां 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों की वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए Realme C2 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।
आपको बता दें कि फोन अनलॉकिंग व सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। बल्कि Realme C2 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।