
Realme को लेकर कल ही खबर सामने आई थी कि कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपना लो बजट स्मार्टफोन Realme C25 लॉन्च करने वाली है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये इस फोन को टीज़ भी किया था जिसमें फोन में मौजूद 6,000एमएएच बैटरी को हाईलाईट किया गया था। वहीं अब नई रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक रियलमी कंपनी भारत में सिर्फ Realme C25 स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि साथ ही Realme C21 और Realme C20 स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है।
रियलमी सी सीरीज़ से जुड़ी इस खबर को टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा शेयर किया गया है। लीक के अनुसार रियलमी कंपनी आने वाले दिनों इंडिया में अपने तीन नए मोबाइल फोन लॉन्च करेगी जो Realme C25, Realme C21 और Realme C20 नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। लीक के अनुसार ये तीनों स्मार्टफोन अप्रैल महीने की शुरूआत में ही अनाउंस कर दिए जाएंगे और इन स्मार्टफोंस की कीमत भी कम ही रहेगी। लीक में इस तीनों स्मार्टफोंस की अहम स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है।
लीक के मुताबिक Realme C25 स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। वहीं Realme C21 में 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। इसी तरह Realme C20 स्मार्टफोन में भी 5,000एमएएच बैटरी की बात सामने आई है। हालांकि इस फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है। Realme C21 को लेकर लीक में बताया गया है कि यह 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा तथा Realme C20 को ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च किया जाएगा।
Realme C25
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इंडोनेशिया में लॉन्च हुए इस फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिज्योलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। वहीं, स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रियलमी का यह बजट फोन एंडरॉयड 11 ओएस बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर कार्य करता है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज सपोर्ट करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
[Exclusive] It’s not just 1 device, Realme will launch 3 C-series smartphones together. Launch date is early April as per my source.
Feel free to retweet.#Realme pic.twitter.com/ZGxeWQcVng— Mukul Sharma (@stufflistings) March 31, 2021
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। रियलमी सी25 को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।



















