23 मार्च को लॉन्च होगा Realme C25, इस सस्ते स्मार्टफोन में मिलेगी 6,000mAh बैटरी और 48MP कैमरा

Join Us icon

Realme ने इस महीने की शुरूआत में ही टेक मंच पर अपना नया और सस्ता स्मार्टफोन Realme C21 लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन मलेशियन मार्केट में सबसे पहले लॉन्च हुआ है जहां इसकी कीमत 9,000 रुपये से भी कम है। रियलमी सी21 के बाद अब कंपनी इसी सेग्मेंट में एक ओर नया मोबाइल फोन लाने जा रही है जो Realme C25 नाम के साथ टेक मार्केट में एंट्री लेगा। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि रियलमी सी25 स्मार्टफोन आने वाली 23 मार्च को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Realme C25 स्मार्टफोन आने वाली 23 मार्च को टेक मंच पर कदम रखेगा। इस दिन रियलमी इंडोनेशिया में एक लॉन्च ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के जरिये रियलमी सी25 पहली बार मार्केट में एंट्री लेगा। बता दें कि 23 मार्च को इंडोनेशिया में Realme C25 स्मार्टफोन के साथ साथ Realme C21 स्मार्टफोन भी वहां लॉन्च होगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में रियलमी सी25 और रियलमी सी21 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिए जाए।

स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Realme C25 की लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा दिया है। रियलमी ने बता दिया है कि यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की बड़ी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। एंडरॉयड आधारित इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट दिया जाएगा। यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।

Realme C25 to Launch on 23 march with 6000mah battery 48mp camera helio g70 soc Specs Price

रियलमी सी25 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरी ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर के साथ ही फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा।

Realme 8 सीरीज़

23 मार्च को जहां Realme C25 पहली बार टेक मार्केट में एंट्री लेगा वहीं एक दिन बाद यानि 24 मार्च को इंडिया में भी रियलमी का बड़ा ईवेंट आयोजित होने वाला है। इस दिन रियलमी 8 सीरीज़ भारतीय बाजार में कदम रखेगी जिसके तहत Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। देश में इस सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरु हो गई है। दोनों फोन की कीमत क्या होगी और कब से सेल के लिए उपलब्ध होंगे यह डिटेल 24 मार्च को मिलेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here