6000mAh बैटरी वाला सस्ता Realme C25s हुआ इंडिया में लॉन्च, कीमत: 10,000 रुपए से भी कम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/06/Realme-C25s-launch-in-india-price.jpeg

Realme ने कुछ समय पहले इंडिया में एक साथ तीन नए मोबाइल फोन लॉन्च किए थे। ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी की ‘सी’ सीरीज़ के अंदर पेश किए गए थे। इन तीनों फोन्स को Realme C20, Realme C21 और Realme C25 नाम के साथ मार्केट में लाए गए थे। वहीं, अब कंपनी ने चुप-चाप अपनी सी-सीरीज के अंदर एक नया फोन लॉन्च किया है। इस नए फोन को इंडियन मार्केट में Realme C25s नाम के साथ पेश किया गया है। आपको याद दिला दें कि Realme C25s मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यह पिछले स्मार्टफोन रियलमी सी25 का अपग्रेडेड वेरियंट है।

Realme C25s का लुक व डिजाइन

Realme C25s को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन पर पेश किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक सरफेस पूरी तरह प्लेन नहीं है यहां तिरछी लाईन्स बनाई गई है। रियलमी ने इसे Geometric Art Design का नाम दिया है। पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में रियर कैमरा सेटअप फिट किया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाइट मौजूद है।

फोन के बैक पैनल पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन और बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के लोअर पैनल पर 3.5एमएम जैक के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Realme के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन QuickSilver की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, Snapdragon 778G चिपसेट के साथ होंगी ये खूबियां

Realme C25s के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की तो रियलमी सी25एस में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिस पर टियर ड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 8.7 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं, फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

रियलमी सी25एस में फोटोग्राफी के लिए रियर पर क्वाड-कैमरा सिस्टम है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक-ऐंड-वाइट कैमरा से लैस है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए AI ब्यूटी फीचर्स के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 स्किन के साथ आता है। कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट की मोटाई 9.6 मिलीमीटर और वजन 209 ग्राम है। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरा और बड़ी डिसप्ले के साथ इंडिया आ रहा सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi-Realme को फिर होगी परेशानी

Realme C25s का प्राइस

Realme C25s को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को के 4 जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज को इंडिया में 9,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, 4जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 10,999 रुपए रखी है। फोन को 9 जून से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर सेल के लिए लाया जाएगा।