
Realme ने आज इंडियन मार्केट में अपने लो बजट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया मोबाइल फोन लॉन्च किया है। यह सस्ता स्मार्टफोन कंपनी की ‘सी’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जिसने Realme C25Y नाम के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ली है। कंपनी की ओर से रियलमी सी25वाई को 10,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया है जो आने वाली 27 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। चलिए नज़र डालते हैं 50MP AI Triple Camera, 4GB RAM और 5,000mAh Battery से लैस Realme C25Y की स्पेसिफिकेशन्स पर।
Realme C25Y Price
सबसे पहले रियलमी सी25वाई की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं बड़े वेरिएंट को 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। आने वाली 20 सितंबर से इस फोन के बुकिंग शुरू हो जाएगी जिसे 27 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। रियलमी सी25वाई Glacier Blue और Metal Grey कलर में उपलब्ध रहेगा।
Realme C25Y Specifications
रियलमी सी25वाई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। रियलमी ने इसे मिनी ड्रॉप डिसप्ले का नाम दिया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। रियलमी सी25वाई स्मार्टफोन 420nits ब्राइटनेस और 16.7M कलर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 20MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 11 Lite 5G NE, जानें क्या है प्राइस
Realme C25Y को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी आर एडिशन पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना Unisoc T610 चिपसेट दिया गया है। इंडिय में यह फोन 4 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए Realme C25Y ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बीएंडडब्ल्यू रियर लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी25वाई में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Exclusive : Realme GT Neo2 भारत में भी होगा लॉन्च, रैम से लेकर कलर वेरिएंट्स हुए लीक
Realme C25Y एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह रियलमी फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रियलमी सी25वाई में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन डायमेंशन 164.5×76.0x9.1एमएम और वज़न 200ग्राम है।




















