Realme C35 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Realme C35 स्मार्टफोन थाईलैंड में 10 फरवरी को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले रियलमी ने इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म कर चुका है। रियलमी के C सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर UniSoC T616 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच Full HD+ डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यहाँ हम आपको Realme C35 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Realme C35 स्पेसिफिकेशन्स
Realme C35 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दी जाएगी। रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर UniSoC T616 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। Realme C35 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 3.5mm ऑडियो जैक, Type-C चार्जिंग पोर्ट और साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
Realme C35 स्मार्टफोन को फ्लैट एज डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। यह रियलमी का पहला स्मार्टफोन है जो फ्लैट ऐज डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के अपकमिंग C-सीरीज के इस स्मार्टफोन को दो कलर – ग्रीन और ब्लैक में पेश किया जाएगा। पॉपुलर टिप्सटर सुधांशू ने अपकमिंग Realme C35 स्मार्टफ़ोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है।
realme C35 images, specs & price.
-6.6″, FHD, LCD
-UNISOC T616
-50MP (f/1.8) + 2MP Macro + 2MP B/W
-8MP Selfie, Sony IMX355
-5000mAh, 18W
-4GB RAM + 64GB & 128GB ROM
-3.5mm audio jack, USB-C port, Side-mounted FS
-Android 11, realme UI R-Priced around 5799 THB#realmeC35 pic.twitter.com/01C8OK6SFU
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) February 6, 2022
Sudhashu ने बताया कि रियलमी का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट – 4GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करेगा। इसके साथ ही Realme C35 स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप में अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो यह 2MP मैक्रो और 2MP B&W सेंसर होगा। कीमत की बात करें तो थाईलैंड में इस स्मार्टफोन को THB 5799 (क़रीब 13,150 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO Find X5 Pro 5G स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
Realme C35 स्मार्टफोन को BIS का सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। यानी रियलमी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। अटकलें है कि रियलमी भारत में अगले महीने C35 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। यह भी पढ़ें : Tecno POP 5S बजट स्मार्टफोन 5MP डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स