Realme C85 जल्द भारत में करेगा एंट्री, लॉन्च टाइमलाइन आया सामने

Realme भारतीय बाजार में एक बार फिर नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक कंपनी जल्द ही Realme C85 को भारत में पेश कर सकती है। जिसके फीचर्स बाजार में मौजूद Realme 15x से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इस आगामी फोन के लॉन्च की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टिपस्टर के अनुसार Realme C85 पहले से ही कंपनी की पाइपलाइन में है और इस महीने के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया गया है कि Realme C85 का डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक Realme 15x से मिलते-जुलते हो सकते हैं। हालांकि कैमरा सेक्शन को थोड़ा डाउनग्रेड किया जा सकता है। उम्मीद है यह कीमत को बजट में रखने के लिए हो सकता है।
यदि Realme 15x की बात करें तो 6.81 इंच में HD+ डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा है। पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। यह फोन Android 15 आधारित realme UI 6.0 पर काम करता है। इसके साथ 8GB तक RAM, 256GB तक स्टोरेज और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
बता दें कि Realme C85 को पहले ही वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है। जहां यह फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मॉडल में भी यही कैमरा सेटअप रखा जा सकता है। जबकि बाकी स्पेसिफिकेशंस में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम ही है। यानी परफॉरमेंस और बड़ी बैटरी Realme 15x जैसी ही मिल सकती है।
Realme C85 को भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लाया जा सकता है। यह फोन उन यूजर्स को टारगेट कर सकता है जो परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी और अच्छा अनुभव सस्ते में चाहते है। इसका मुकाबला संभावित तौर पर Redmi Note 14 SE, POCO M7 Plus और iQOO Z10x जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि, Realme C85 अपनी 7000mAh बैटरी और लेटेस्ट फीचर्स के चलते थोड़ा आगे रह सकता है।
अगर आप आने वाले दिनों में ऐसा सस्ता 5G फोन लेना चाहते हैं जिसमें बड़ी बैटरी, अच्छा डिजाइन और भरोसेमंद परफॉरमेंस मिले तो Realme C85 आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। वहीं, अगर आपको और बेहतर कैमरा और परफॉरमेंस चाहिए तो अन्य विकल्प भी देख सकते हैं। हम इस आगामी डिवाइस को लेकर आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें।