रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बताया कब लॉन्च होगा 10,000 रुपये से कम कीमत वाला Realme 5G स्मार्टफोन

रियलमी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस से समझौता किए बगैर सस्ते Realme 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Join Us icon

Realme के स्मार्टफोन 25,000 रुपये तक की कीमत में काफी पॉपुलर हैं। कंपनी अब धीरे-धीरे प्रीमियम सेग्मेंट की ओर बढ़ रही है। Realme ने हाल ही में Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इस साल 10,000 रुपये से कम के 5G स्मार्टफोन लॉन्च करना मुश्किल है। हालाँकि फ़िलहाल 15 हज़ार रुपये से कम क़ीमत में तीन 5G स्मार्टफ़ोन के विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ का कहना है कि स्मार्टफोन के रिफ्रेश साइकल को लंबा करने से बाजार की ग्रोथ पर असर पड़ता है।

रियलमी के सीईओ माधव ने बताया कि कंपनी का ज़ोर कम क़ीमत में 5G स्मार्टफ़ोन पेश करने पर है। रियलमी फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और परफ़ॉर्मेंस के साथ समझौता किए बगैर कम क़ीमत में 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ कम क़ीमत में 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के लिए कंपनी फ़िलहाल कोई टाइमलाइन सेट नहीं किया है लेकिन यह तय है कि रियलमी का सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन इस साल लॉन्च नहीं हो रहा है।

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन

realme 9 and 9 pro will soon launching in india says madhav seth

इकोनॉमिक्स टाइम्स से बात करते हुए रियलमी के सीईओ माधव सेठ का कहना है हम 5G स्मार्टफ़ोन को कम क़ीमत में पेश करना चाहते हैं। उनका कहना था कि वे सरकार के डिजिटाइजेशन के 5G वर्जन के लिए प्रोमिनेंट हार्डवेयर प्रोवाइडर बनना चाहते हैं। फ़िलहाल कोई नया 4G चिप नहीं बन रहा है। अगर आपको बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाले फ़ोन की ज़रूरत है तो हमें 5G चिप लाने होंगे। फ़िलहाल हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती स्पेसिफिकेशन्स से समझौता किए बग़ैर सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करना है।

भारत में 10,000 रुपये से कम क़ीमत वाले 5G स्मार्टफ़ोन को लेकर माधव सेठ का कहना था कि आने वाले दिनों में स्मार्टफ़ोन की क़ीमत कम होंगी। लेकिन फ़िलहाल 10 हज़ार रुपये में 5G स्मार्टफ़ोन मुहैया करवाना मुश्किल है। रियलमी के प्रमुख माधव का यह भी कहना था मेरा मानना है कि देश में इस साल के अंत तक कोई कंपनी दस हज़ार से कम क़ीमत में 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च नहीं करने जा रही है। अगले साल तक जब देश में 5G नेटवर्क की शुरूआत होगी तो यह संभव हो सकता है।

all-new-realme-phones-above-rs-15000-will-be-5g-only-in-india

बाजार की ग्रोथ पर असर

सप्लाई चेन के मामले में माधव सेठ ने कहा कि माँग और आपूर्ति के बीच का अंतर कम होता जा रहा है। फ़िलहाल स्थिति में सुधार आया है। चिपसेट की सप्लाई में अब पहले के मुक़ाबले काफ़ी कमी देखने को मिली है। माधव सेठ का कहना था कि स्मार्टफ़ोन के रिफ़्रेश साइकल को 18 महीने से बढ़ा कर 24 से 30 महीना करने से बाज़ार की ग्रोथ में असर देखने को मिल सकता है। इसका असर अप्रैल- ज़ूम क्वार्टर में देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : Nokia कर रहा बड़े धमाके की तैयारी, दमदार 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Nokia N73 लॉन्च कर मार्केट में मचाएगा तहलका

रियलमी के सीईओ माधव सेठ का कहना है कि कंपनी स्मार्टफ़ोन के मामले में सिर्फ़ दो चीजों पर फ़ोकस कर रही है। रियलमी का फ़ोकस 5G और प्रीमिमय स्मार्टफ़ोन कैटगरी पर है। उनका कहना था हमारे पोर्टफ़ोलियो के 50 प्रतिशत से ज़्यादा डिवाइसेस 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। दूसरे ब्रांड्स की बात करें तो वे 25 प्रतिशत पर स्ट्रगल कर रहे हैं। रियलमी 5G सेग्मेंट में लीडर बनने की प्लानिंग कर रहा है। यह भी पढ़ें : Vivo X80 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 4700mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here