Realme GT 2 Pro के लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर से स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें खूबियां

Join Us icon

रियलमी कंफर्म कर चुकी है कि Realme GT 2 Pro स्मार्टफ़ोन को प्रीमिमय फ़्लैगशिप फ़ीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। 91mobiles ने रियलमी के इस स्मार्टफोन के रेंडर शेयर किए थे, जिसमें इस स्मार्टफोन का डिजाइन देखने को मिलता है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि रियलमी के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy Z Fold 3 और MIX 4, ZTE के बाद रियलमी के स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। अब Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

टिपस्टर इशान अग्रवाल के मुताबिक, Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को 1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें इतनी स्टोरेज दी जाएगी। यह स्मार्टफोन लोवर स्टोरेज वेरिएंट भी में उपलब्ध होगा। इशान अग्रवाल ने एक इमेज शेयर की है जो कि कथित तौर पर Realme GT 2 Pro की बताई जा रही है। उससे ये जानकारी सामने आई हैं। इस इमेज से यह भी पता चलता है कि यह फोन Snapdragon Gen 1 चिपसेट, 12GB RAM (3GB वर्चुअल रैम) और Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करेगा। Realme GT 2 Pro स्मार्टफ़ोन का मॉडल नंबर RMX3300 है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Realme GT 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

टिपस्टर OnLeaks ने कुछ दिनों पहले शेयर किया था कि Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच का WQHD+ फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। रियलमी के इस फोन में 50MP वाइड एंगल लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। रियलमी का यह फोन 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिए जा सकते हैं। फ्रंट कैमरा के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं लेकिन हमारा मानना है कि इसमें 32MP अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Motorola ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Moto Edge X30, सारे फीचर्स हैं नंबर वन

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here