12GB RAM वाला पावरफुल Realme GT 5G फोन 15 जून को होगा ग्लोबली लॉन्च, देखें कब से शुरू होगी भारत में सेल

Realme ने आज इंडिया में अपना कम कीमत वाला लो बजट स्मार्टफोन Realme C25s लॉन्च किया है जिसने सिर्फ 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। सस्ते रियलमी सी25एस के बाद अब कंपनी का अगला टारगेट फ्लैगशिप डिवाईस Realme GT 5G नज़र आ रहा है। कई दिनों से खबर थी कि रियलमी कंपनी इस मोबाइल को जल्द ही इंडिया में लॉन्च करेगी। वहीं आज Realme GT 5G फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। यह मोबाइल फोन आने वाली 15 जून को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Realme GT 5G इंडिया लॉन्च
रियलमी इंडिया में Realme GT 5G फोन के ग्लोबल लॉन्च को टीज़ करते हुए इसी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि आने वाली 15 जून को यह स्मार्टफोन चीन से बाहर ग्लोबल मार्केट में कदम रखेगा और यह लॉन्च ईवेंट भारतीय समयानुसार शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। कंपनी ने हालांकि रियलमी जीटी 5जी फोन की इंडिया में बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि 15 जून को ही Realme GT 5G फोन की भारत में उपलब्धता की घोषणा भी हो जाएगी।
The #FlagshipKiller2021 is coming! The #realmeGT is making its Global Grand Debut on 15th June.
Mark the date and get ready to witness the #SheerSpeedFlagship.
RT if you are excited. pic.twitter.com/yfhzExRS7u— realme (@realmeIndia) June 8, 2021
Realme GT 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme GT 5G में 6.43-inch FHD+ Super AMOLED display पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5G एसओसी Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है। स्नैपड्रैगन 888 में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसके अलावा फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह भी पढ़ें : 13,999 रुपये में कौन-सा 5जी फोन है बेस्ट, Realme 8 5G या फिर POCO M3 Pro 5G
कैमरे के लिए Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कैमरा PureRaw मोड, AI सेल्फी, 4K 60fps रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G डुअल-मोड, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाय-रेस ऑडियो भी है। फोन की मोटाई 8.4 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। Realme GT 5G एक GT मोड के साथ आता है जो डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 65W फास्ट चार्जिंग से लैस 4,500mAh की बैटरी दी गई है। उम्मीद है कि इंडिया में फोन 35,000 रुपए के आस-पास आ सकता है।