
Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में अनाउंस किया था कि कंपनी आने वाली 18 अगस्त को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च करेगी। इस फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुका है जहां इसे Snapdragon 888 चिपसेट, 12GB RAM और 65W चार्जिंग तकनीक के साथ उतारा गया था। वहीं अब इंडिया में लॉन्च होने से पहले रियलमी जीटी 5जी का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है। इस पेज से जरिये यह साफ हो गया है कि इंडिया में Realme GT 5G की ब्रिकी इसी ई-कॉमर्स साइट पर होगी।
Realme GT Master Edition भी होगा लॉन्च
Realme GT के इंडिया लॉन्च की जानकारी देते हुए माधव सेठ ने यह साफ कर दिया थ कि यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए मॉडल वाली ही स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करेगा। यह एक 5G ओनली फोन होगा और भारत में रियलमी जीटी का 4G मॉडल नहीं लाया जाएगा। 18 अगस्त को कंपनी रियलमी जीटी 5जी फोन के साथ-साथ Realme GT Master Edition भी लॉन्च करेगी। माधव सेठ के मुताबिक इस पावरफुल एडिशन की कीमत 30,000 रुपये से कम ही रखी जाएगी। रियलमी जीटी को इंडिया में Dashing Silver, Dashing Blue और Racing Yellow कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme GT 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme GT 5G में 6.43-inch FHD+ Super AMOLED display पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5G एसओसी Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है। स्नैपड्रैगन 888 में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसके अलावा फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
कैमरे के लिए Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कैमरा PureRaw मोड, AI सेल्फी, 4K 60fps रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G डुअल-मोड, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाय-रेस ऑडियो भी है। फोन की मोटाई 8.4 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। Realme GT 5G एक GT मोड के साथ आता है जो डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 65W फास्ट चार्जिंग से लैस 4,500mAh की बैटरी दी गई है।




















