
Realme GT 5G और Realme GT Master Edition मॉडल के इंडिया में लॉन्च को लेकर अब कंपनी ने टीज करने लगी है। दरअसल, रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव शेठ ने ट्विटर पर प्रशंसकों से पूछा कि वे भारत में अगला कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च देखना चाहेंगे, जिसमें चार रियलमी जीटी सीरीज के स्मार्टफोन दिख रहे हैं। विशेष रूप से, Realme GT Neo ने पहले ही भारतीय बाजार में Realme X7 Max 5G के रूप में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने मार्च में चीन में Realme GT 5G और पिछले हफ्ते Realme GT मास्टर एडिशन सीरीज को लॉन्च किया था। इसलिए उम्मीद है कि यह दोनों ही फोन इंडिया में जल्द पेश किए जा सकते हैं।
Realme GT 5G सीरीज
रियलमी जीटी सीरीज में फिलहाल पांच फोन शामिल हैं- रियलमी जीटी 5जी, रियलमी जीटी नियो, रियलमी जीटी नियो फ्लैश एडिशन, रियलमी जीटी मास्टर एडिशन और रियलमी जीटी एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन। अभी तक, केवल Realme GT Neo को भारत में Realme X7 Max 5G के रूप में लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: Realme ला रही है दो सस्ते स्मार्टफोन Realme 8i और Realme 8s, देखें कब होगी इंडिया में एंट्री
Which of these would you want next to be launched in India?
RT and reply using with #realmeGT & stand a chance to #win one! pic.twitter.com/0zbdfzs8Gv
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) July 26, 2021
Realme GT 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme GT 5G में 6.43-inch FHD+ Super AMOLED display पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 5G एसओसी Adreno 660 GPU के साथ दिया गया है। स्नैपड्रैगन 888 में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसके अलावा फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
कैमरे के लिए Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कैमरा PureRaw मोड, AI सेल्फी, 4K 60fps रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Realme Flash स्मार्टफोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग, Snapdragon 888 SoC और 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G डुअल-मोड, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाय-रेस ऑडियो भी है। फोन की मोटाई 8.4 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। Realme GT 5G एक GT मोड के साथ आता है जो डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 65W फास्ट चार्जिंग से लैस 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1,000 निट्स, 100 प्रतिशत DCI-Pe कलर गैमट कवरेज, 360Hz टच सैंप्लिग रेट के साथ पेश किया है। रियलमी के इस फोन को Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 32MP Sony IMX 615 सेंसर दिया गया है।




















